newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Brain Challenge: इस तस्वीर में छिपे कुत्ते को 15 सेकंड्स में खोज निकाले तो सुपर जीनियस कहलाएंगे आप

Brain Challenge: कई बार ऐसे इमेज में हमारे दिमाग का दही हो जाता हैं। लेकिन इसे खोजने के वक्त हम इसे काफी एन्जॉय करते हैं। ऐसी ही एक इमेज आपके सामने हैं जिसमें आपको कुत्ते को खोज निकालना हैं। चलिए हम देखते हैं आप कुत्ते को ढूंढ पाते हैं या नहीं।

नई दिल्ली। आज कल सोशल मीडिया पर कई सारे ऐसे इमेज देखने को मिलते हैं जिसमें आपको ऑप्टिकल इमेज की खोज करनी पड़ती हैं। जिसमें आपको किसी छिपी चीज को ढ़ूंढना होता हैं। ऐसे इमेज हमारे दिमाग की एक्सरसाइज के लिए बहुत ही अच्छी होती हैं। क्योंकि इसे खोजने में हमें अपना दिमाग पर काफी फोकस करना पड़ता हैं। कई बार ऐसे इमेज में हमारे दिमाग का दही हो जाता हैं। लेकिन इसे खोजने के वक्त हम इसे काफी एन्जॉय करते हैं। ऐसी ही एक इमेज आपके सामने हैं जिसमें आपको कुत्ते को खोज निकालना हैं। चलिए हम देखते हैं आप कुत्ते को ढूंढ पाते हैं या नहीं।

क्या आपको कुत्ता दिखा?

ऊपर आपके सामने एक इमेज है जिसमें आपको घर दिख रहा होगा, जिसमें कुछ सामान रखा हुआ हैं। आपको इन सामान के बीच से ही कुत्ते की इमेज को खोज निकालना हैं। आपको इस कुत्ते की तस्वीर को ढ़ूंढने के लिए सिर्फ 15 सेकंड्स दिए जाते हैं। जिसमें आपको कुत्ते के इमेज को खोज निकालना हैं। अब आप टाईमर लगा लीजिए, 15 सेकंड्स होने के बाद आपको अपना टाईमर बंद कर देना है अगर आपने ढ़ूंढ लिया तो अच्छी बात है वरना हम आपको बताएंगे कि कुत्ते की इमेज कहां हैं।

ये रहा कुत्ता

ऑप्टिकल इमेज देखने के बाद आधे लोग कन्फ्यूज रहते हैं। ऑप्टिकल इमेज का काम ही होता है लोगों की आंखों में धूल झोकना। इन इमेज में छिपी तस्वीर हमारी आंखों के सामने होती है लेकिन हम समझ नहीं पाते हैं। आप इस तस्वीर को गौर से देखिए क्या आपको कुत्ता दिखा अगर नहीं दिखा तो ऊपर दिए तस्वीर में लाल गोले को देखें आपको कुत्ता दिख जाएगा। इसमें कुत्ते को इस तरह से छिपाया गया है कि आप कन्फ्यूज हो जाएंगे।