newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sambhal CO Anuj Chaudhary : ईद की सेवइयां खिलानी है तो होली की गुझिया भी खानी होगी, पीस कमेटी बैठक में बोले संभल सीओ अनुज चौधरी

Sambhal CO Anuj Chaudhary : सीओ चौधरी ने कहा, मन में कड़वाहट के साथ भाईचारे की बात नहीं हो सकती। जब दोनों तरफ से मुंह मीठा होगा तभी भाईचारा कायम होगा। इसी के साथ उन्होंने होली पर दिए अपने बयान पर कहा कि अगर मेरा बयान गलत था तो कोर्ट जाना चाहिए, मेरे खिलाफ केस करना चाहिए।

नई दिल्ली। यूपी के संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। संभल कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक में अनुज चौधरी ने अमन और सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने का आह्वान करते हुए कहा कि मन में कड़वाहट के साथ भाईचारे की बात नहीं हो सकती। उन्होंने स्पष्ट और साफ शब्दों में कहा कि अगर ईद की सेवइयां खिलानी है तो होली की गुझिया भी खानी होगी। सीओ बोले जब दोनों तरफ से मुंह मीठा होगा तभी भाईचारा कायम होगा। इसी के साथ उन्होंने होली पर दिए अपने बयान पर कहा कि अगर मेरा बयान गलत था तो कोर्ट जाना चाहिए, मेरे खिलाफ केस करना चाहिए।

अनुज चौधरी बोले, होली पर उन्होंने जो कहा था वो निष्कक्ष होकर कहा था। लेकिन अगर मेरा बयान किसी को गलत लग रहा था तो उसे हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जाकर मुझे सजा दिलानी चाहिए। आपको याद दिला दें कि इस बार होली जुमे के दिन यानी शुक्रवार को पड़ी थी। हिंदुओं की होली और मुस्लिमों की जुमे की नमाज के मद्देनजर सीओ अनुज चौधरी ने होली से पहले कहा था कि होली का त्योहार साल में एक बार आता है, जबकि जुमे की नमाज 52 बार होती है, इसलिए जिसे रंग से परहेज है वो घर से ना निकले।

अनुज चौधरी ने कहा कि इस बयान से मेरा उद्देश्य किसी का अपमान करना नहीं था बल्कि शांति भंग ना हो हमने तो इसके लिए लोगों से घरों में रहने की अपील की थी। चौधरी का होली पर दिया बयान काफी वायरल हुआ था। मुसलमानों और विपक्षी पार्टियों जैसे सपा, कांग्रेस के नेताओं द्वारा सीओ के बयान को काफी तूल देने की कोशिश की गई थी, हालांकि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में सीओ अनुज चौधरी का जिक्र करते हुए उनकी प्रशंसा की थी।