newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Crisis: बाबा रामदेव के बयान पर IMA ने जताई नाराजगी, स्वास्थ्य मंत्री से की कानूनी कार्रवाई करने की मांग

Coronavirus: आईएमए ने मांग उठाई है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री या तो वीडियो में लगाए गए आरोपों को स्वीकार करें और देश की आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं को भंग करें या फिर बाबा रामदेव पर मुकदमा चलाकर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करें।

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव (baba ramdev) इन दिनों विवादों में घिर गए है। बाबा रामदेव का एक वीडियो ट्विटर पर काफी शेयर हो रहा है, जिसमें बाबा रामदेव कथित रूप से एलोपैथी चिकित्सा पद्धति के खिलाफ बोलते दिख रहे हैं। अब उनके इस वीडियो पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने नाराजगी जताई है। शनिवार को IMA ने सोशल मीडिया वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर प्रेस रिलीज जारी की है। आईएमए ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से रामदेव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

Swami Ramdev

आईएमए ने मांग उठाई है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री या तो वीडियो में लगाए गए आरोपों को स्वीकार करें और देश की आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं को भंग करें या फिर बाबा रामदेव पर मुकदमा चलाकर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करें।

IMA ने बयान में लिखा कि वो बाबा रामदेव का ‘एलोपैथी स्टुपिड और दिवालिया साइंस’ वाला बयान स्वास्थ्य मंत्रालय के ध्यान में लाना चाहता है। रामदेव ने पहले भी स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में आधुनिक डॉक्टरों को हत्यारा बताया है। बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में कथित तौर पर बाबा रामदेव ने कहा था कि ‘मॉडर्न एलोपैथी एक ऐसी स्टुपिड और दिवालिया साइंस है।’