Saharanpur News: इमाम की शर्मनाक करतूत, गर्भवती पत्नी को छत से नीचे फेंका, पुलिस ने धर दबोचा

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से, जहां एक मस्जिद के इमाम ने अपनी गर्भवती पत्नी को इसलिए छत से फेंक दिया क्योंकि उसे पत्नी के गर्भ में बेटी होने का शक था और उसे चाहत लड़के की थी। इमाम बीते कई दिनों से अपनी पत्नी पर तांत्रिक क्रियाएं करता रहा, वो अपनी पत्नी का गर्भपात भी कराना चाहता था

imam of up

नई दिल्ली। लिंगभेद, हमारे समाज का एक ऐसा कड़वा सच है, जिसने समानता के सिद्धांत और संविधान के आर्टिकल 15 को सबसे ज्यादा चोट पहुंचाई है। देश के संविधान निर्माताओं ने जिस वक्त राइट टू इक्वैलिटी यानि समानता के अधिकार की बात करने वाले आर्टिकल 15 को संविधान में जोड़ा था तब शायद ही ये सोचा होगा कि संविधान बनने के 72 साल बाद तक भी लिंगभेद एक नासूर बनकर समाज में ज़हर घोलता रहेगा। लेकिन कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से, जहां एक मस्जिद के इमाम ने अपनी गर्भवती पत्नी को इसलिए छत से फेंक दिया क्योंकि उसे पत्नी के गर्भ में बेटी होने का शक था और उसे चाहत लड़के की थी। इमाम बीते कई दिनों से अपनी पत्नी पर तांत्रिक क्रियाएं करता रहा, वो अपनी पत्नी का गर्भपात भी कराना चाहता था लेकिन जब उसकी पत्नी हिना इस बात के लिए राज़ी नहीं हुई तो उसने उसे छत से नीचे फेंक दिया।

छत से गिरने से हिना के सिर की हड्‌डी टूट गई और कोख में पल रहे आठ महीने के नवजात के सिर में भी गहरी चोट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिली है…पहले भी इमाम अपनी पत्नी का तीन बार गर्भपात करा चुका था…पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने आरोपी इमाम को गिरफ्तार कर लिया है…

 

असल में सहारनपुर के थाना कुतुबशेर के 62 फुटा रोड की मस्जिद के इमाम उस्मान ने 12 मई को अपनी पत्नी को मस्जिद की छत से फेंक दिया था। जिससे पत्नी हिना की मौके पर ही मौत हो गई थी। हत्यारा इमाम कत्ल को छिपाने के लिए लगातार झूठ बोलता रहा। ससुराल में भी उसने सात मुंह वाली देवी को हिना की मौत का कारण बताया था। लेकिन, एसएसपी ने जब हिना का शव 10 दिन बाद कब्र से निकलवाया तो इमाम की सारी पोल खुल गई। हिना के सिर और शरीर की कई हड्डियां टूटी हुई थीं और इसके साथ ही पेट में पल रहे नवजात के शरीर से खून भी बह रहा था।

पुलिस पूछताछ में इमाम ने बताया कि पत्नी के कोख में उसे लड़की होने का शक था इसलिए वो अपनी पत्नी का गर्भपात कराना चाहता था। आरोपी ने बताया कि उसने तांत्रिक क्रिया से ये पता कर लिया था कि उसकी पत्नी की कोख में लड़की थी। इसलिए वो उसका गर्भपात करना चाहता था। लेकिन वह नहीं मानी। वह तीन बार पहले भी गर्भपात करा चुका था। पत्नी नहीं मानी तो उसे मस्जिद की छत से धक्का दिया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हिना का पति उस्मान इसी मस्जिद में इमाम है। उस्मान मूल रूप से उत्तराखंड के बंदजूड मजाहिदपुर सतीवाला का रहने वाला है, लेकिन सहारनपुर की एक मस्जिद में इमाम होने के कारण वो पत्नी हिना के साथ मस्जिद में ही रहता था। ससुरालियों को भ्रमित करने के लिए वो लगातार कहानियां बना रहा था। लेकिन हिना की मां खुर्शीदा ने एसएसपी आकाश तोमर से हत्या की आशंका से शिकायत की, जिसके बाद हिना के शव को कब्र से बाहर निकलवाया गया।