Connect with us

देश

Video: ‘अगर किसी ने मस्जिद के पास…’, होली से पहले अमन कमेटी की बैठक में इमाम का भड़काऊ बयान, पुलिस ने दर्ज किया केस

इमाम ने बैठक के दौरान कहा कि हमें होली खेलने पर मजबूर ना करें और ना ही किसी तरह की कोई शरारत करें। ऐसा ना हो कि बिलारी में कोई हंगामा हो जाए। दो दफा ये बात हो चुकी है। क्षति सबमें होती है। हिंदुओं में भी मुस्लिमों में भी और अगर अब की बार हुआ, तो सब में होगा। हिंदुओं में भी और मुस्लिमों में भी। ऐसे में झगड़ा होगा। पहले चेतावनी दे रहा हूं।

Published

नई दिल्ली। संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों के आधार पर भारत में रह रहे हर नागरिक को अपने धर्म से संबंधित त्योहारों को मानने की पूरी आजादी प्रदान की गई है, लेकिन अब कुछ अपने उलजुलूल बयानों के जरिए इस आजादी पर कुठाराघात करने पर आमादा हो चुके हैं। अगर समय रहते ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो मुमकिन है कि आगामी दिनों में यह स्थिति हमारे समाज के तानेबाने को बिगाड़ कर रख सकती है। अब आप इतना सबकुछ पढ़ने के बाद आप मन ही मन सोच रहे होंगे कि आखिर माजरा क्या है कि आप ऐसी भूमिकाएं बनाए जा रहे हैं। जरा कुछ खुलकर भी कुछ बताएंगे, तो चलिए अब हम आपको सबकुछ तफसील से बताते हैं।

दरअसल, खबर है कि उत्तर प्रदेश के बिलारी शहर में होली से पूर्व आलाधिकारियों की मौजूदगी में अमन कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में सरकारी से लेकर धार्मिक अगुवे शामिल हुए। बैठक का मुख्य मकसद होली के पूर्व में शांति-व्यवस्था को बनाए रखना था, क्योंकि आमतौर पर कुछ लोग होली और दीवाली जैसे मौके पर शांति को भंग करने की कोशिश में लगे रहते हैं, लिहाजा ऐसी कोशिशों को नाकाम करने के लिए यह बैठक की गई। जिसमें धार्मिक अगुवों सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए, लेकिन इस बीच बिलारी शहर के इमाम ने होली के संदर्भ में भड़काऊ टिप्पणी कर दी थी। आइए, आपको बताते हैं कि इमाम ने क्या कुछ कहा है।

आपको बता दें कि इमाम ने बैठक के दौरान कहा कि हमें होली खेलने पर मजबूर ना करें और ना ही किसी तरह की कोई शरारत करें। ऐसा ना हो कि बिलारी में कोई हंगामा हो जाए। दो दफा ये बात हो चुकी है। क्षति सबमें होती है। हिंदुओं में भी मुस्लिमों में भी और अगर अब की बार हुआ, तो सब में होगा। हिंदुओं में भी और मुस्लिमों में भी। ऐसे में झगड़ा होगा। पहले चेतावनी दे रहा हूं। लिहाजा प्रशासन को सतर्क होना है और जो टीमें बनाई गई हैं, उन्हें हिदायत यह है कि जो भी वहां से गुजरे, उसकी मूवी बनाई जाए। शराब में हो, किसी भी स्थिति में हो वो, उसके खिलाफ चलान जरूर होना चाहिए।

मैं उसको नहीं बख्शूंगा। शराब पीओ, घर में रहो, सीधे-सीधे निकलो या अगर मस्जिद या किसी दुकान पर हमला किया गया, तो उसके मूवी बना लीजिए। आइए, आगे हम आपको इमाम के बयान से जुड़ा वीडियो दिखाते हैं। बता दें कि इमान के भड़काऊ बयान के मद्देनजर पुलिस ने एसएसपी हेमराज मीणा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

इमाम के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। आलाधिकारियों ने इमाम के बयान को संज्ञान में लेने के बाद केस दर्ज कर लिया है। अब ऐसे में उसके खिलाफ आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement