newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rain Alert: अगले रविवार तक संभलकर रहें इन राज्यों के लोग!, मौसम विभाग ने भारी बारिश का जारी किया अलर्ट

Rain Alert: मौसम विभाग ने अगले रविवार तक तमाम राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुजरात के कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट है। वहीं, अन्य राज्यों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट दिया है। आपको हम बताने जा रहे हैं कि किन राज्यों और इलाकों में 8 सितंबर तक जबरदस्त बारिश हो सकती है।

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने अगले रविवार तक तमाम राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुजरात के कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट है। वहीं, अन्य राज्यों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट दिया है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के अलावा गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। बुधवार को इन राज्यों में बारिश कुछ कम हो सकती है। मध्य प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में आपको हम बता रहे हैं कि किन राज्यों में संभलकर रहने की जरूरत है।

गुरुवार के लिए मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ, महाराष्ट्र के मध्यवर्ती इलाकों, उत्तराखंड, गोवा, कोंकण, पश्चिम बंगाल के हिमालय से लगे इलाकों, सिक्किम और ओडिशा में भारी बारिश होगी। इन सभी जगहों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट दिया है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले शुक्रवार को पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, गोवा, कोंकण, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और ओडिशा में तेज बारिश हो सकती है। इन सभी जगह येलो अलर्ट रहेगा। वहीं, शनिवार को छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तराखंड, गोवा, कोंकण और महाराष्ट्र के मध्यवर्ती इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले रविवार यानी 8 सितंबर को छत्तीसगढ़, गोवा, कोंकण, महाराष्ट्र के मध्य वाले इलाकों, राजस्थान और उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि सितंबर के अंत तक देश में औसत से ज्यादा मानसून की बारिश होगी। मौसम विभाग ने पहले बताया है कि सितंबर के महीने में बंगाल की खाड़ी में लगातार चक्रवात की स्थिति बन सकती है। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होने के आसार हैं। ऐसे में बारिश का दौर अक्टूबर के पहले हफ्ते तक जारी रह सकता है। इस बार तेज ठंड भी पड़ने के आसार बताए जा रहे हैं। मौसम के जानकारों के मुताबिक इसकी वजह ‘ला नीना’ का प्रभाव है।