newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rain Alert: दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र के कारण इन राज्यों में जमकर बरसेगा पानी; जानिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी

Rain Alert: मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट दिया है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र है और इसके गहरा होने के आसार हैं। इससे कई राज्यों में भारी बारिश होगी।

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट दिया है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र है और इसके गहरा होने के आसार हैं। इस वजह से छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा से लगे इलाकों, ओडिशा के कई जिलों में मंगलवार तक बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा इन सभी जगह 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाएं भी चलने की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है। दक्षिण बंगाल में भी तेज बारिश का दौर देखा जा सकता है। ऐसे में मौसम विभाग ने तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है।

rain

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार सोमवार तक मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ, राजस्थान के पूर्वी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। हिमालय वाले राज्यों, पश्चिम राजस्थान, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में बारिश के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी, कुल्लू, सिरमौर और सोलन में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। असम समेत पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों, मराठवाड़ा, कर्नाटक के तटीय इलाकों, केरल वगैरा में भी मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि बंगाल की खाड़ी का कम दबाव का क्षेत्र गहरा बनकर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर जा सकता है। वहीं, इस वजह से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई जिलों में भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। आंध्र प्रदेश के 10 जिलों में सोमवार तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। देश के तमाम और राज्यों मसलन राजस्थान, गुजरात वगैरा में भी काफी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने राजस्थान की राजधानी जयपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा में भी बारिश होने की संभावना जताई है। कुल मिलाकर देशभर में अगले कुछ दिन मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना दिख रही है।