newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rain Alert: मौसम विभाग ने 5 राज्यों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया, दिल्ली समेत बाकी देश में जानिए कैसा रहेगा हाल

Rain Alert: मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान के पूर्वी इलाकों, यूपी, मध्य प्रदेश के कई इलाकों, झारखंड, पश्चिम बंगाल के हिमालय से लगे क्षेत्रों, असम समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है। देश की राजधानी दिल्ली में बारिश का भी मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है।

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 16 अगस्त तक राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तराखंड, राजस्थान, तमिलनाडु, कराईकल और केरल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान के पूर्वी इलाकों, यूपी, मध्य प्रदेश के कई इलाकों, झारखंड, पश्चिम बंगाल के हिमालय से लगे क्षेत्रों, असम समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण कर्नाटक के भीतरी हिस्सों, रायलसीमा, तमिलनाडु और केरल में भी तमाम जगह हल्की से भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाकों, गोवा, महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, कर्नाटक के भीतरी इलाकों, महाराष्ट्र के समुद्र तटीय इलाकों, गुजरात के पूर्वी हिस्सों के साथ लद्दाख, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ, तेलंगाना के दक्षिणी इलाकों और कर्नाटक के उत्तर में स्थित भीतरी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग इस बार मॉनसून के सीजन में लगातार कई इलाकों के लिए रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करता रहा है। इस बार मौसम विभाग ने पहले ही कहा था कि औसत से ज्यादा बारिश होने जा रही है। हालांकि, जून में औसत से 19 फीसदी कम बारिश हुई। जुलाई के दूसरे हफ्ते तक देश के 6 राज्यों में कम बारिश हुई थी। जुलाई के अंत से बारिश का दौर काफी बढ़ा है। मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर के अंत तक देशभर में बारिश होती रहेगी। इस बार अच्छी बारिश का कारण ला नीना का प्रभाव है। ला नीना प्रभाव के कारण जमीन के साथ समुद्र की सतह भी गर्म हो जाती है। वहीं, एल नीनो प्रभाव होने पर जमीन के मुकाबले समुद्र की सतह का तापमान कम रहता है। इससे बारिश कम होती है।