newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rain Alert: दिल्ली में आज और कल तो तमाम अन्य राज्यों में अगले कुछ दिन भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट

Rain Alert: मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली और एनसीआर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। दिल्ली और एनसीआर में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। वहीं, उत्तराखंड समेत तमाम और राज्यों में भी अगले कुछ दिन तक भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है।

नई दिल्ली। रोज की तरह मौसम विभाग ने एक बार फिर दिल्ली समेत देश के तमाम राज्यों में अगले कुछ दिन भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। दिल्ली और एनसीआर में गुरुवार और शुक्रवार को तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली और एनसीआर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। दिल्ली और एनसीआर में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। वहीं, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के अलावा हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी गढ़वालऔर ऊधमसिंह नगर जिलों में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में भी भारी बारिश का ऑरेज अलर्ट है।

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि हिमाचल प्रदेश, यूपी, मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के अलावा पंजाब के कुछ इलाकों में अगले 4 दिन भारी बारिश होगी। इसके अलावा महाराष्ट्र के मध्यवर्ती इलाकों और छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी 15 सितंबर तक कई जगह भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड और त्रिपुरा में भी भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। यानी उत्तर से लेकर मध्य भारत और पश्चिम से लेकर पूर्वोत्तर तक बादल जमकर बरसने वाले हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि पूरे सितंबर महीने ही जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग ने ये भी कह रखा है कि सितंबर के महीने में हर हफ्ते बंगाल की खाड़ी में चक्रवात जैसी स्थिति बनेगी। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो सकता है। इसकी वजह से इस बार मानसून की वापसी में देरी होगी और अक्टूबर के पहले हफ्ते तक बारिश से भारत के राज्य सराबोर होते रहेंगे। इसके बाद ठंड का मौसम आएगा। मौसम विभाग ने पहले ही एलान किया है कि इस साल ठंड भी कड़ाके की पड़ने वाली है।