newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rain Alert: दिल्ली समेत तमाम राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम विभाग ने कहां येलो और कहां रेड अलर्ट किया जारी

Rain Alert: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और एनसीआर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली से लेकर राजस्थान तक कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसके अलावा मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट तो कुछ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने एक बार फिर तमाम राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और एनसीआर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली से लेकर राजस्थान तक कम दबाव का क्षेत्र बना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन तक पश्चिमी यूपी, पूर्वी यूपी, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इन सभी राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मौसम विभाग ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लिए बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट दिया है।

हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, गोवा और कोंकण, महाराष्ट्र, कर्नाटक के दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी इलाकों, पश्चिम बंगाल के हिमालय से लगे इलाकों, सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों में भी बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में जबरदस्त बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। इन दोनों राज्यों में 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है। अरब सागर में भी कम दबाव का क्षेत्र है। वहां भी तेज हवाएं चलने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है।

इस साल मौसम विभाग ने सितंबर के अंत तक औसत से ज्यादा बारिश होने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग का कहना है कि ला नीना प्रभाव के कारण बारिश ज्यादा होगी। जुलाई के तीसरे हफ्ते से अब तक देश के तमाम राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बीते दिनों ये भविष्यवाणी की थी कि सितंबर के हर हफ्ते बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होगा। ऐसे में मानसून की बारिश अक्टूबर के पहले हफ्ते तक जारी रह सकती है। बारिश का सीजन खत्म होने के बाद इस साल कड़ाके की ठंड भी पड़ने का मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है।