newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Red Alert Of Rain: मौसम विभाग ने 5 राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया, हिमाचल में बादल फटने के बाद अब भी 45 लोग लापता; उत्तराखंड में सैकड़ों लोगों को बचाने का अभियान जारी

Red Alert Of Rain: राज्यों में भारी बारिश की वजह मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्व में निम्न दबाव का क्षेत्र बनना है। वहीं, राजस्थान के ऊपर भी कम दबाव का क्षेत्र है। वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के केदारनाथ इलाके में बादल फटने की घटनाओं के बाद अब भी राहत और बचाव अभियान चल रहा है।

नई दिल्ली। देश के तमाम हिस्सों में मॉनसून सक्रिय है और भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने एक बार फिर 5 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य महाराष्ट्र, गोवा, कोंकण इलाका, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इन सभी जगह के लिए रेड अलर्ट दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार कर्नाटक के तटीय इलाकों, तमिलनाडु और केरल में भी आने वाले दिनों में खूब बारिश होगी। इन राज्यों में भारी बारिश की वजह मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्व में निम्न दबाव का क्षेत्र बनना है। वहीं, राजस्थान के ऊपर भी कम दबाव का क्षेत्र है।

इस बीच, आपदाग्रस्त इलाकों में बचाव और राहत का काम अभी चल रहा है। केरल के वायनाड में रविवार को भी सेना और पुलिस के साथ एनडीआरएफ ने बचाव अभियान जारी रखा। यहां बीते दिनों हुए भूस्खलन से 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 200 के करीब लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं, हिमाचल में बादल फटने की घटना के बाद मंडी जिले के राजबन में महिला और उसकी बेटी के शव मिलने से मृतकों की संख्या 13 हो गई है। हिमाचल प्रदेश में अब भी 45 लोग लापता हैं। इनकी तलाश की जा रही है। हिमाचल में मंडी, कुल्लू और शिमला जिलों में बादल फटने की घटनाएं हुई थीं। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण जगह-जगह आवागमन में भी बाधा आई है। हिमाचल प्रदेश में अभी 191 सड़कें बंद हैं।

वहीं, पहाड़ के ही दूसरे राज्य उत्तराखंड के आपदा वाले इलाकों में फंसे 17000 लोगों को बचाया गया है। केदारनाथ मार्ग पर फंसे 370 लोग इनमें शामिल हैं। केदारनाथ में अब भी 550 से ज्यादा लोग फंसे हैं। वहीं, रामबाड़ा-चौमासी मार्ग पर भी 110 तीर्थयात्रियों के फंसे होने की खबर है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और वायुसेना के हेलीकॉप्टरों की मदद से इन सभी को बचाने की सभी कोशिशें जारी हैं। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के कंगन में रविवार को बादल फटा। इससे श्रीनगर-लेह हाइवे बंद हो गया। देश शाम इस हाइवे को फिर खोला जा सका। बादल फटने से आए मलबे के कारण कई घरों को नुकसान हुआ है। हालांकि, यहां किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।