
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने एक बार फिर कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाकों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। अगले 2 दिन में इसके और गहराने और पश्चिम बंगाल, ओडिशा के उत्तर और झारखंड की ओर बढ़ने की संभावना है। वहीं, मध्य प्रदेश के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र और राजस्थान के पूर्वी इलाकों पर भी एक कम दबाव का क्षेत्र था और ये अब गहरे दबाव में बदल गया है। मौसम विभाग के अनुसार इन दोनों दबाव वाले क्षेत्रों के बनने से इनका असर जिन राज्यों पर है, वहां भारी से बहुत भारी बारिश होगी।
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 3 दिन तक गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने 26 अगस्त को मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट दिया है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भी 29 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश होगी। कोंकण, महाराष्ट्र के मध्य इलाकों, गोवा, पश्चिम बंगाल के गंगा तट से लगे इलाकों और झारखंड में भी 28 जुलाई तक बहुत भारी बारिश होने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार 30 अगस्त तक गुजरात और उत्तर महाराष्ट्र के समुद्र से लगे इलाकों में मौसम खराब होने के आसार हैं। वहीं, बंगाल की खाड़ी के उत्तरी क्षेत्र में भी समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं। इन सभी राज्यों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह मौसम विभाग ने दी है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। वहीं, राजस्थान के दक्षिणी इलाकों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं।