newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Red And Orange Alert Of Heavy Rain: सावधान रहिए!, इन 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट

Red And Orange Alert Of Heavy Rain: मौसम विभाग ने बताया है कि बीते 24 घंटे में पूर्वी यूपी, उत्तराखंड, बिहार, पूर्वी और पश्चिमी मध्यप्रदेश, जम्मू, राजस्थान, पश्चिम बंगाल के हिमालय से लगे इलाकों, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भारी से भारी बारिश हुई है। अब भी बारिश का दौर जारी रहने वाला है।

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बहुत बारिश होने के आसार हैं। दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा के अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पश्चिमी राजस्थान के लिए बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इन सभी जगह अगले 5 दिन तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, बारिश के कारण असम में अब भी 8 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। राज्य में बाढ़ के कारण 7 और लोगों की जान गई है। असम में बाढ़ से अब तक 90 लोगों की मौत हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और केरल में भी काफी बारिश होगी। गोवा और कोंकण में भी भारी बारिश की चेतावनी है। असम समेत पूर्वोत्तर के सभी राज्यों, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड में भी झमाझम बारिश की संभावना है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में कई जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिम बंगाल के हिमालय से लगे इलाकों, सिक्किम, गुजरात, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। कुल मिलाकर देशभर में बारिश अभी थमने वाली नहीं है।

मौसम विभाग ने बताया है कि बीते 24 घंटे में पूर्वी यूपी, उत्तराखंड, बिहार, पूर्वी और पश्चिमी मध्यप्रदेश, जम्मू, राजस्थान, पश्चिम बंगाल के हिमालय से लगे इलाकों, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भारी से भारी बारिश हुई है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, गुजरात और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हुई। वहीं, दिल्ली और एनसीआर के साथ ही पश्चिमी यूपी, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल के गंगा के तट वाले इलाकों, झारखंड, ओडिशा में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।