newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rain Alert: बिना तैयारी घर से मत निकलिएगा!, मौसम विभाग ने दिल्ली और यूपी समेत 14 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया

Rain Alert: मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून देश के 97 फीसदी से ज्यादा हिस्से पर छाया है और इस बार ला नीना प्रभाव के कारण जुलाई से सितंबर के अंत तक जोरदार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी देश के तमाम राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिली है।

नई दिल्ली। पहले देश के तमाम राज्यों में लोग भीषण गर्मी और लू से परेशान थे। अब बारिश ने कई राज्यों में तांडव मचा रखा है। मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश के बारे में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने देश की राजधानी दिल्ली में अगले 2 दिन तक भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तराखंड और असम में भी बहुत भारी बारिश की आशंका देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मौसम विभाग ने यूपी, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश समेत 14 राज्यों में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून देश के 97 फीसदी से ज्यादा हिस्से पर छाया है और इस बार ला नीना प्रभाव के कारण जुलाई से सितंबर के अंत तक जोरदार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि सोमवार को यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, कोंकण, महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में तमाम जगह काफी बारिश हुई। वहीं, गुजरात, हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर राज्यों और तमिलनाडु में भारी बारिश हुई है। राजस्थान के बांसवाड़ा और जालोर में भी जबरदस्त बारिश होने की जानकारी मौसम विभाग ने दी है। दोनों ही जगह 70 मिलीमीटर से ज्यादा पानी बरसा। वहीं, असम और अरुणाचल प्रदेश में तो कई जिले भीषण बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। मौसम विभाग पहले ही बता चुका है कि बुधवार तक पूरे देश में मॉनसून पहुंच जाएगा। बीच में मॉनसून की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी थी, लेकिन अनुकूल हालात के कारण उसे लगातार आगे बढ़ने का मौका मिला है।

rain

वहीं, बारिश से जुड़ी घटनाओं के कारण बिहार और तेलंगाना में मौतें होने की भी खबर है। बिहार में बिजली गिरने से औरंगाबाद में 2 व बक्सर, रोहतास, भागलपुर, भोजपुर और दरभंगा में 1-1 व्यक्ति की मौत की खबर है। बिहार में बीते दिनों भी बिजली गिरने के कारण कई लोगों की मौत हुई थी। जबकि, तेलंगाना के नगरकुर्नूल के वानापटला गांव में मिट्टी की ढांग ढहने से एक महिला और उसके 3 बच्चों की जान चली गई।