नई दिल्ली। तमाम राज्यों में मॉनसून सक्रिय है और जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने एक बार फिर मॉनसून की बारिश के बारे में ताजा अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने केरल, गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट दिया है। वहीं, उत्तराखंड में बुधवार और गुरुवार, पूर्वी राजस्थान में गुरुवार, ओडिशा में शुक्रवार और तेलंगाना व आंध्र प्रदेश में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली और एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, गुरुवार को मध्यम बारिश के बाद अगले सोमवार से दिल्ली और एनसीआर में तेज बारिश की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, यूपी के पश्चिम इलाकों, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल के गंगा से लगे इलाकों में हल्की बारिश के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं। महाराष्ट्र के मध्य के इलाकों में भी कुछ जगह बहुत भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार गुजरात पर चक्रवात बना है। इसके अलावा झारखंड और उसके आसपास भी चक्रवात है। इस वजह से इन इलाकों में जमकर बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन राजस्थान के कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग से पश्चिम बंगाल तक मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। इसके बाद भारी बारिश से इन इलाकों को भीगना पड़ सकता है। शुक्रवार तक राजस्थान के पूर्वी इलाकों और उत्तराखंड में कई जगह बहुत भारी बारिश हो सकती है। मध्यप्रदेश के दक्षिण के इलाकों, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ, सिक्किम, असम और पूर्वोत्तर राज्यों, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार, बिहार में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ तेज हवा भी चलने का अनुमान है। मौसम विभाग का ताजा अनुमान साफ कर रहा है कि आने वाले दिनों में देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि इस साल जुलाई से सितंबर के अंत तक औसत से ज्यादा बारिश होने वाली है। हालांकि, जून और अब जुलाई में भी कई जगह औसत से कम बारिश देखी गई है। जून में तो औसत से 19 फीसदी कम बारिश हुई थी।