नई दिल्ली। वारिस पंजाब दे का मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह 18 मार्च को पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद से भागता फिर रहा है। पंजाब में वो जालंधर में वेश बदलकर जाता देखा गया था। फिर हरियाणा पहुंचा। जहां एक घर में 3 दिन तक रुका रहा। अब खबर है कि वो साधु के वेश में दिल्ली पहुंचा है। पंजाब और दिल्ली पुलिस को इस बारे में खुफिया सूचना मिली है। जिसके बाद दिल्ली और पंजाब पुलिस की टीमों ने शुक्रवार रात दिल्ली के आईएसबीटी में उसकी तलाश भी की। सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल सिंह को आईएसबीटी में देखा गया। बताया जा रहा है कि खास साथी पप्पलप्रीत सिंह भी अमृतपाल सिंह के साथ है।
अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत सिंह के दिल्ली में होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में डेरा डाला है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को भी अमृतपाल की तलाश में लगाया गया है। अमृतपाल सिंह इतना शातिर है कि भगोड़ा होने से पहले उसने अपना मोबाइल फोन तोड़कर फेंक दिया। अपना हुलिया भी बदल लिया। वो लगातार ठिकाने और गाड़ियां बदल रहा है। इस वजह से अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत सिंह को तलाशने में पंजाब पुलिस को नाको चने चबाने पड़ रहे हैं।
Punjab Police have decided to release those persons who have a minimum role or were just following #AmritpalSingh on religious sentiments only, tells ADGP Law & Order pic.twitter.com/8ukTAbpNS7
— Punjab Police India (@PunjabPoliceInd) March 24, 2023
इस बीच, पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को मानने वाले और उसके पक्ष में बोलने वाले 44 लोगों को रिहा करने का फैसला किया है। पंजाब पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि जिन लोगों को रिहा करने का फैसला किया गया है, वे सभी धार्मिक कारणों से अमृतपाल से जुड़े थे। कुछ लोगों की संलिप्तता भी कम ही पाई गई है। पंजाब पुलिस के मुताबिक और ऐसे अमृतपाल समर्थकों को आगे भी रिहा करने का काम किया जाएगा। हालांकि, पंजाब पुलिस की तरफ से अमृतपाल सिंह के बारे में ताजा कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।