newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में सुरक्षा घेरे को तोड़कर राहुल गांधी के करीब पहुंचा शख्स और फिर…

आज मंगलवार को यात्रा के दौरान एक शख्स राहुल गांधी के काफी करीब जा पहुंचा। युवक ने अचानक से सुरक्षा व्यवस्था को चीरकर राहुल गांधी के पास पहुंचकर उन्हें गले से लगा लिया। मामला सामने आते ही वहां मौजूद सभी हैरान रह गए। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उसे वहां से हटा दिया।

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी देश को एकजुट करने की दिशा में भारत जोड़ों यात्रा चला रहे हैं। कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की इस यात्रा का समापन श्रीनगर में होना है। हालांकि जब से ये यात्रा शुरू हुई तभी से एक के बाद एक किसी न किसी वजह से ये चर्चा में आ जाती है। अब तक देश की सबसे पुरानी इस कांग्रेस पार्टी की यात्रा में राजनीति, सिने जगत के साथ ही कई दिग्गज शामिल हो चुके हैं। यात्रा के दौरान राहुल गांधी आम लोगों से भी मिलते हुए जा रहे हैं।

कई ऐसे भी मामले सामने आ चुके हैं जब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व वाली कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) में सुरक्षा को लेकर सवाल उठें। अब एक बार फिर राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक (Rahul Gandhi Security Breach) देखने को मिली है। इस वक्त कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा पंजाब से गुजर रही है। आज मंगलवार को यात्रा के दौरान एक शख्स राहुल गांधी के काफी करीब जा पहुंचा। युवक ने अचानक से सुरक्षा व्यवस्था को चीरकर राहुल गांधी के पास पहुंचकर उन्हें गले से लगा लिया। मामला सामने आते ही वहां मौजूद सभी हैरान रह गए। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उसे वहां से हटा दिया।

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई बार राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक देखने को मिल चुकी है। कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस दो बार देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखा जा चुका है। हालांकि राहुल गांधी की सुरक्षा में लगी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का ये कहना है कि खुद राहुल गांधी कई बार सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन कर देते हैं।

21 दलों के नेताओं को भेजा गया है न्योता 

राहुल गांधी की इस भारत जोड़ों यात्रा का समापन समारोह काफी खास होने वाला है। इस यात्रा के सहारे भारत के साथ ही कांग्रेस ने विपक्ष को एक जुड़ होने के लिए मौका दिया है। आगामी 30 जनवरी को इस भारत जोड़ों यात्रा का समापन कश्मीर के लालचौक पर राहुल गांधी तिरंगा फहराकर करेंगे। इस खास मौके पर कार्यक्रम होगा जिसमें शामिल होने के लिए समान विचारधारा वाले 21 दलों के नेताओं को न्योता भी भेजा गया है।