newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat Elections : गुजरात विधानसभा चुनाव में किस पार्टी के पक्ष में हैं जातिगत समीकरण, सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Gujarat elections survey : गुजरात में आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उच्च जाति के हिंदुओं का 57 से 60 फ़ीसदी वोट शेयर मिलने की पूरी संभावना है। इसके अलावा कांग्रेस को लगभग 26 फीसद सवर्ण हिंदुओं का वोट मिल सकता है। लेकिन सबसे चौंकाने वाली रिपोर्ट इस सर्वे में आम आदमी पार्टी को लेकर आई है जिसको सिर्फ 14 फ़ीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है।

नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में 2023 में या इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावना हैं। इसको लेकर चुनाव आयोग अपनी तैयारियों में लगा हुआ है। लेकिन इस बीच हम आपको एक सर्वे बताने जा रहे हैं। जिसमें वह सभी आंकड़े हैं जो आपको गुजरात की जनता और वोटर्स का सही अंदाजा लगाने में मदद करेंगे। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सी-वोटर के सर्वे में बेहद चौंकाने वाले आंकड़े सामने आये हैं। मौजूदा बीजेपी को 1995 के बाद से 135 से 143 सीटों पर अनुमानित जीत की भविष्यवाणी की गई है। आंकड़ों के अनुसार बीजेपी को गुजरात में इस बार काफी बढ़त मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

जानिए क्या है जातिगत आंकड़ा, किस जाति के लोग किसके साथ?

गुजरात में आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उच्च जाति के हिंदुओं का 57 से 60 फ़ीसदी वोट शेयर मिलने की पूरी संभावना है। इसके अलावा कांग्रेस को लगभग 26 फीसद सवर्ण हिंदुओं का वोट मिल सकता है। लेकिन सबसे चौंकाने वाली रिपोर्ट इस सर्वे में आम आदमी पार्टी को लेकर आई है जिसको सिर्फ 14 फ़ीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है। वहीं अगर दलित वोटों की बात करें तो गुजरात में 39 फीसदी दलित वोट शेयर भारतीय जनता पार्टी को मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है, 38 फीसदी दलित वोट कांग्रेस के पाले में जाता हुआ नजर आ रहा है, और 20 फ़ीसदी दलित वोट आम आदमी पार्टी को मिलने का अनुमान है। वहीं बीजेपी को इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग के 54 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को 26 फीसदी वोट शेयर और AAP को 16 फीसदी OBC वोट शेयर मिलने का अनुमान है।

गुजरात चुनाव में किसके साथ जाएंगे मुसलमान ?

गुजरात की राजनीति में मुस्लिम वोट बैंक भी एक अहम योगदान रखता है जहां तक मुस्लिम वोट बैंक का सवाल है, तो बीजेपी को 23 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है, कांग्रेस और आप को क्रमश: 45 फीसदी और 30 फीसदी मुस्लिम वोट शेयर मिलने संभावना इस सर्वे के हिसाब से दिखाई दे रही है। सी-वोटर के सर्वे के मताबिक 41 फीसदी आदिवासी वोट शेयर बीजेपी को, कांग्रेस को 37 फीसदी आदिवासी वोट शेयर और आप को गुजरात के आदिवासी समुदायों द्वारा लगभग 18 फीसदी वोट मिल सकते हैं। तो आदिवासियों के वोट बैंक में भी भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिलती हुए दिखाई दे रही है।

गुजरात में किसकी ओर है महिला वोटर्स का झुकाव ?

गुजरात में महिलाओं को राजनीतिक रूप से भी काफी सक्रिय माना जाता है। इसीलिए अगर महिला मतदाताओं की बात करें तो बीजेपी को 45 फीसदी, कांग्रेस को 35 फीसदी और AAP को 17 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है। 25 सालों तक के 43 फीसदी युवा मतदाताओं के बीजेपी को वोट देने की उम्मीद है, जबकि कांग्रेस को 39 फीसदी वोट शेयर मिले हैं। इस प्रकार महिला वोट बैंक के मामले में भी बीजेपी सभी पार्टियों को पीछे छोड़ रही है।