
नई दिल्ली। नोएडा से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जी हां, यहां एक महिला और उसकी बेटी ‘चोरी भी और सीना-जोड़ी भी’ की कहावत को एकदम यथार्थ करती हुई नजर आई। दरअसल, मामला ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी का है। जहां एक महिला सोसाइटी के भीतर अपनी कार ले जा रही थी और कार ले जाने के क्रम में उसने तीन लोगों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी। इस हादसे में एक महिला समेत तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। महिला ने गौर सिटी स्थित फर्स्ट एवेन्यू सोसाइटी में गाड़ी को अंदर करते समय तीन लोगों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी।
हादसे के बाद जब लोग वहां जमा हुए और उन्होंने महिला को गलती बताई तो अपनी गलती मानने के बजाए महिला बहस करनी लगी और उसकी बेटी ने भी जमकर हंगामा किया। महिला की कार से घायल हुए लोगों को फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दोषी महिला और उसकी बेटी जमकर बवाल काटती हुई नजर आ रही है।
GREATER NOIDA WEST
Pehle gaadi chadhai fir chillai for boli shut up, khud le jaao ilaaj karvane @noidapolice @Uppolice pic.twitter.com/UQErP5DfzY
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) August 22, 2023
सीसीटीवी फुटेज में साफ़ दिखा रहा है कि किस तरह ये महिला अपनी काले रंग की होंडा सिटी में गौर सिटी पहुंची। फिर फर्स्ट एवेन्यू के गेट से अंदर जा रही थी कि तभी वहां बैठे गार्डों की तरफ अचानक मुड़ गई और महिला ने तीन लोगों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी।
सूत्रों के मुताबिक, ये महिला अभी बस कार चलाना सीख रही है। इस हादसे में दो गार्ड और एक महिला बुरी तरह घायल हो गए। वहां मौजूद अन्य लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।