newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: महाराष्ट्र में AIMIM विधायक ने टीपू सुल्तान का बनवा दिया था अवैध स्मारक, अब बुलडोजर से मिट्टी में मिलाया गया

Maharashtra: इस अवैध स्मारक को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के स्थानीय विधायक फारूक अनवर शाह ने मुस्लिम समुदाय को खुश करने के लिए बनाया था। इस सड़क के दोनों और मुस्लिम समुदाय ज्यादा संख्या में हैं।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के धुले में चौक पर बने टीपू सुल्तान के एक अवैध स्मारक पर नगर निगम का बुलडोजर गरजा है। ये कार्यवाही 8 जून 2023 को हुई। हिंदुओं की शिकायत के बाद नगर निगम ने ये कार्यवाही की है। 100 फीट चौड़ी सड़क के ठीक बीचो-बीच में ये अवैध स्मारक बनी थी। ऐसे में अब इस स्मारक को ढेर कर दिया गया है।

Maharashtra

बता दें कि इस अवैध स्मारक को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के स्थानीय विधायक फारूक अनवर शाह ने मुस्लिम समुदाय को खुश करने के लिए बनाया था। इस सड़क के दोनों और मुस्लिम समुदाय ज्यादा संख्या में हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) की धुले इकाई ने इस मामले में गृह मंत्री और राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिख जानकारी दी थी कि सड़क पर ट्रैफिक अधिक रहता है।

पत्र में भाजयुमो के नेता अधिवक्ता रोहित चंदोडे ने ये कहा है कि, ‘मैं ये अनुरोध हूं कि इस सड़क पर बने अवैध स्मारक पर नगर निगम प्रशासन कार्यवाही करें। AIMIM के स्थानीय विधायक फारूक अनवर शाह द्वारा हिन्दुओं के साथ खिलवाड़ और भेदभाव करते हुए इस अवैध स्मारक का निर्माण कराया ताकी वो मुस्लिम समुदाय को खुश कर सके’। आगे भाजयुमो के नेता अधिवक्ता रोहित चंदोडे ने स्थानीय विधायक फारूक अनवर शाह के खिलाफ पद का दुरुपयोग करने के लिए मामला दर्ज करने की कार्रवाई करने की भी अपील की है ताकि शहर की शांति कायम रहे।

पुलिस अधीक्षक संजय बरकुंड ने इस मामले को लेकर जानकारी दी है कि शहर में टीपू सुल्तान स्मारक नियमानुसार नहीं बना था ऐसे में विधायक फारूक शाह से बातचीत के बाद उसे हटा दिया गया है। बीते दिनों कुछ अज्ञात लोगों द्वारा शहर के राम मंदिर में मूर्ति को नुकसान पहुंचाया था जिसके चलते आज शांतिपूर्ण मोर्चा का आयोजन है। इस दौरान शहर में कुछ अप्रिय घटना न घटित हो इसके लिए प्रशासन सतर्क है।

धुले के एक मंदिर में हो चुकी है तोड़फोड़

जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों ही धुले में एक मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया था। घटना 6 जून को शहर के मोघलाई क्षेत्र में घटित हुई थी। इस मामले में कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा भगवान राम की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया था। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इस संबंध में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था।