newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Another Shocking Murder Case In Meerut : मेरठ में फिर एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, राज छुपाने के लिए रचा नाटक मगर पोस्टमार्टम में खुल गई पोल

Another Shocking Murder Case In Meerut : इस बार हत्या का तरीका सौरभ हत्याकांड से अलग था। महिला ने पति की हत्या के बाद उसके शव के नीचे सांप छोड़ दिया ताकि ऐसा लगे की सांप काटने से मौत हुई। मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव का यह मामला है। हत्यारोपी महिला और उसके प्रेमी दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

नई दिल्ली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मेरठ जनपद इन दिनों चर्चा में है। हाल ही में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड की चर्चा अभी भी देशभर में हो रही है, इस बीच एक और वारदात सामने आई है। एक बार फिर से एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। हालांकि इस बार हत्या का तरीका सौरभ हत्याकांड से अलग था। इतना ही नहीं हत्या का राज छुपाने के लिए महिला ने पति को सांप से कटवाने का नाटक भी रचा मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पोल खुल गई। फिलहाल महिला और प्रेमी दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं।

मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव का यह मामला है। यहां रहने वाले अमित की शादी रविता से लगभग आठ साल पहले हुई थी। अमित मजूदरी का काम करता था और इन दोनों के तीन छोटे बच्चे भी हैं। अमित का एक दोस्त अमरदीप जो उसी गांव का निवासी है टाइल्स लगाने का काम करता है। उसका अमित के घर आना जाना था। इस दौरान अमित की पत्नी रविता के साथ अमरदीप के नाजायज संबंध हो गए। जब अमित को यह बात पता चली तो उसने रविता को मना किया जिसके चलते घर में झगड़ा शुरू हो गया। फिर एक दिन रविता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति अमित की हत्या का प्लान बनाया।

एक दिन जब अमित के परिवार वाले बाहर गए हुए थे तब रविता ने फोन करके अमरदीप को चुपके से रात के समय घर बुलाया और दोनों ने मिलकर अमित की गला दबाकर हत्या कर दी। अमरदीप एक सपेरे से सांप खरीदकर अपने साथ लाया था। रविता और उसके प्रेमी ने बचने के लिए सांप को अमित के शव के नीचे जिंदा सांप को छोड़ दिया ताकि सबको यह लगे कि सांप काटने से अमित की मौत हुई। इसके बाद जब अमित के शव का पोस्टमार्टम हुआ तो उसमें पता चला की गला दबाने से मौत हुई। फिर जब पुलिस ने रविता से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।