newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: ‘मंदिर में घुसा, पाजामा उतारा…’ बिहार के मुजफ्फरपुर में मोहमद मोइउद्दीन की हरकत से भड़के लोग, अब पुलिस हिरासत में आरोपी

Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक परेशान करने वाली खबर सामने आई। यहां, एक मोहमद मोइउद्दीन नाम के मुस्लिम शख्स द्वारा हिन्दू मंदिर में जाकर इस तरह का शर्मनाक काम किया गया जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। पुजारी ने जब युवक को ऐसा करने से रोका तो शख्स ने मार-पीट की घटना को भी अंजाम दिया। चलिए अब आपको विस्तार से बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है…

नई दिल्ली। बीते दिन देशभर में ईद का त्योहार मनाया गया। ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग नए कपड़े पहन अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के घर बधाईयां देने पहुंचे। हालांकि इस खुशी के मौके पर बिहार के मुजफ्फरपुर से एक परेशान करने वाली खबर सामने आई। यहां, एक मोहमद मोइउद्दीन नाम के मुस्लिम शख्स द्वारा हिन्दू मंदिर में जाकर इस तरह का शर्मनाक काम किया गया जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। पुजारी ने जब युवक को ऐसा करने से रोका तो शख्स ने मार-पीट की घटना को भी अंजाम दिया। चलिए अब आपको विस्तार से बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है…

क्या है पूरा मामला…

मामला मुजफ्फरपुर में नगर थाना के कल्याणी चौक पर स्थित धार्मिक स्थल (हनुमान मंदिर) का है। यहां एक साथ कई मंदिर हैं। बीते दिन शनिवार शाम को एक युवक मंदिर में जबरन घुस आया। शख्स ने पैरों में जूते-चप्पल पहने हुए थे ऐसे में पुजारी ने उसे जब मंदिर से बाहर निकालने की कोशिश की तो वो गुस्से में आ गया और पुजारी संग मार-पीट करने लगा। इसके बाद शख्स देवी की मूर्ति की तरफ पायजामा खोलकर खड़ा हो गया।

Bihar

बाद में युवक ने पास ही वाले मंदिर में जाकर पेशाब कर दी। इस घटनाक्रम के बाद जब पुजारी की आवाज सुनकर भीड़ इकट्ठा होने लगी तो युवक मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव मच गया। भीड़ आरोपी के घर जा पहुंची और वहां जाकर आरोपी की जमकर पिटाई कर दी।

Bihar

माहौल बिगड़ते देख पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक की पहचान कल्याणी बाड़ा दीवान रोड निवासी मोहमद मोइउद्दीन के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का मामले पर कहना है कि अभी तक मामले में एक ही आरोपी के शामिल होने की बात सामने आई है। आगे जांच की जा रही है। जो भी आवश्यक कार्यवाही युवक पर बनेगी वो की जाएगी।