newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Temjen Imna: मेरे शब्द में पप्पू का दूर-दूर तक…. जानें, क्यों वायरल हुआ नागालैंड बीजेपी प्रमुख का ट्वीट, राहुल गांधी से जोड़कर देख रहे हैं लोग

Temjen Imna: ऐसा ही कुछ राहुल गांधी के प्रकरण में देखने को मिलेगा। बता दें कि राहुल गांधी को मोदी सरनेम पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में दो साल की सजा सुनाई गई। जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता उक्त कानून के तहत रद्द कर दी गई। हालांकि, बाद इस कानून को चुनौती दी गई है।

नई दिल्ली। राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद बीजेपी और कांग्रेस की बीच वाकयुद्ध छिड़ चुका है। दोनों एक-दूसरे पर हमलावर हैं। कांग्रेस का कहना है कि राहुल लगातार संसद में अदानी को लेकर पीएम मोदी से तीखे सवाल कर रहे थे, जिससे चिढ़कर सरकार ने उनकी सदस्यता छीन ली, ताकि वो संसद में किसी भी मसले पर सरकार से सवाल ना पूछे सकें। उधर, बीजेपी का कहना है कि कानून ने अपना काम किया है। बता दें कि जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 8 के तहत जब किसी राजनेता को किसी मामले में दो साल या उससे अधिक की सजा सुनाई जाती है, तो उसकी संसद सदस्यता स्वत: खत्म हो जाती है।

rahul gandhi 12

ऐसा ही कुछ राहुल गांधी के प्रकरण में देखने को मिला है। बता दें कि राहुल गांधी को मोदी सरनेम पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में दो साल की सजा सुनाई गई। जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता उक्त कानून के तहत रद्द कर दी गई। हालांकि, अब इस कानून को चुनौती भी दी गई है। उधर, राहुल गांधी के पास इस फैसले को कोर्ट में चुनौती देने का विकल्प है। अब ऐसे में कांग्रेस नेता आगामी दिनों में अपनी संसद सदस्यता बहाल करने के लिए क्या कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि नागालैंड बीजेपी के प्रदेश अध्य़क्ष तेमजेन इम्ना अलॉन्ग का ट्वीट अभी खासा तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे सोशल मीडिया पर राहुल गांधी से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन आपको बता दें कि उन्होंने अपने ट्वीट में राहुल का जिक्र नहीं किया है। चलिए , पहले जान लेते हैं कि उन्होंने अपने ट्वीट में क्या कहा है? नागालैंड बीजेपी के प्रदेश अध्य़क्ष तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने अपने ट्वीट में लिखा, ”जब मम्मी ने बोला था होमवर्क अच्छे से किया करो! तब सुना नहीं, अब फल भुगतो!” इसी के साथ बीजेपी ने लिखा, ”Disclaimer: मेरे कहे गए इस शब्द में, पप्पू का दूर… दूर… तक कोई संबंध नहीं हैं।”

बता दें कि अभी उनका यह ट्वीट खासा तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। अब आपका बतौर पाठक उनके ट्वीट पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है कि जब उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा हो, बल्कि इससे पहले भी वे कांग्रेस नेता को निशाने पर ले चुके हैं। ध्यान रहे कि इससे पहले उन्होंने राहुल गांधी की एक तस्वीर साझा की थी। जिसमें लिखा हुआ था। ”आप जिस पर विश्वास करते हैं, उसके लिए खड़े हों, भले ही इसका मतलब हो कि आप अकेले खड़े हैं।” इस पर बीजेपी नेता ने तंज कसते हुए कहा था कि भाई कम से कम कैप्शन तो खुद लिख लेते हैं।