newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Elvish Yadav: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव से फिर नोएडा पुलिस करेगी पूछताछ, सांप का जहर बेचने का लगा है आरोप

एल्विश यादव ने खुद पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। एल्विश यादव का कहना है कि गिरफ्तार लोगों को वो नहीं जानते। वहीं, मेनका गांधी के संगठन का कहना है कि एल्विश के करीबी से ही बातचीत के बाद सांप लेकर संपेरे होटल में पहुंचे थे। एल्विश ने मेनका गांधी पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया था।

नोएडा। मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव से आज फिर नोएडा पुलिस पूछताछ कर सकती है। एल्विश यादव से 6 दिन पहले एक बार नोएडा पुलिस ने पूछताछ की थी। दोबारा एल्विश को पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस दिया था, लेकिन बिग बॉस ओटीटी विजेता ने खुद की तबीयत खराब बताई थी और पूछताछ के लिए थाने नहीं पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक आज फिर एल्विश यादव से नोएडा पुलिस पूछताछ कर सकती है। बीते दिनों खबर थी कि एल्विश को नोएडा पुलिस फिर पूछताछ का नोटिस भेजने वाली है। नोएडा पुलिस का इरादा एल्विश को गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों में से एक आरोपी के सामने बिठाकर पूछताछ करने की थी। एल्विश यादव पर बीजेपी सांसद मेनका गांधी और उनके संगठन ने रेव पार्टी में सांप का जहर और ड्रग्स बेचने का आरोप लगाया है। मेनका गांधी के संगठन ने ही बीते दिनों नोएडा के एक होटल से 5 आरोपियों को सांपों के साथ पुलिस की गिरफ्त में भिजवाया था।

elvish yadav 123

एल्विश यादव ने खुद पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। एल्विश यादव का कहना है कि गिरफ्तार लोगों को वो नहीं जानते। वहीं, मेनका गांधी के संगठन का कहना है कि एल्विश के करीबी से ही बातचीत के बाद सांप लेकर संपेरे होटल में पहुंचे थे। एल्विश ने मेनका गांधी की तरफ से बतौर अभियुक्त खुद का नाम लिए जाने पर उनके खिलाफ भी मोर्चा खोला था। एल्विश यादव ने वीडियो जारी कर कहा था कि मेनका गांधी उनके खिलाफ झूठ बोल रही हैं और वो बीजेपी सांसद पर मानहानि का केस करेंगे। इस मामले में नाम आने के बाद एल्विश यादव को राजस्थान की पुलिस ने भी एक बार रोका था, लेकिन तब नोएडा पुलिस ने कहा था कि एफआईआर में एल्विश यादव का नाम नहीं है। जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने उनको जाने दिया था। इसके बाद ही एल्विश यादव नोएडा के सेक्टर 20 थाने में पूछताछ के लिए पहुंचे थे।

ELVISH YADAV 12

एल्विश यादव पर आरोप लगने के बाद उनका एक पुराना वीडियो भी काफी चर्चा में आया था। इस वीडियो में एल्विश यादव एक विदेशी युवती के साथ दिख रहे थे। उनके हाथ में एक सांप भी था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एल्विश यादव ने इस मामले में ये कहकर सफाई दी थी कि ये एक म्यूजिक अलबम का हिस्सा है। अब एल्विश यादव से नोएडा पुलिस एक बार फिर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में सवालों का सटीक जवाब न देने पर एल्विश यादव की मुश्किलों में इजाफा होने के आसार हैं।