
नई दिल्ली। पीएम मोदी सभी चुनावी सूबों में बीजेपी की जीत सुनिश्चित कराने के मकसद से एक्शन मोड में हैं। इसी कड़ी में आज वो छत्तीसगढ़ और इसके बाद तेलंगाना पहुंचे। छत्तीसगढ़ में जहां उन्होंने नीतीश सरकार द्वारा जारी किए गए जातीय जनगणना के सर्वे को लेकर विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा, तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने तेलंगाना में जनसभा को संबोधित करने के क्रन में एक ऐसा खुलासा किया है, जिसके बाद सियासी बवंडर आ चुका है। आइए, आगे आपको पूरा माजरा तफ़सील से बताते हैं।
दरअसल, तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करने के क्रम में पीएम मोदी ने कहा कि, ‘मैं आज एक खुलासा करने जा रहा हूं। इस बीच पीएम मोदी ने बीते दिनों हुए तेलंगाना नगर निगम चुनाव का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना नगर निगम चुनाव में बीजेपी को 48 सीटें मिली थीं। ऐसी सूरत में केसीआर के बीआरएस को हमारे समर्थन की जरूरत थी। लिहाजा वो दिल्ली मेरे पास आए और मेरा स्वागत कते हुए मुझे सॉल पहनाया, तो मैं चौंक गया। इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा कि हम एनडीए में शामिल होने के लिए तैयार हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि केसीआर ने एनडीए में शामिल होने की इच्छा जाहिर की, लेकिन मैंने उन्हें मना कर दिया। मैंने स्पष्ट कर दिया था कि बीजेपी को विपक्ष में रहना पसंद है, लेकिन आपके साथ नहीं। मोदी आपके साथ नहीं आएगा। हैदराबाद की जनता ने हमें 48 सीटें दीं हैं। ये सीटें कम नहीं होती हैं। हम इन सीटों का सम्मान करते हैं। प्रधानमंत्री ने एक और खुलासा किया। जिसमें उन्होंने कहा कि केसीआर ने मुझसे कहा था कि अब मैं सारा राजकाज अपने बेटे को सौंप देना चाहता हूं, तो मैंने उनसे दो टूक कहा कि आप कौन होते हैं, अपने बेटे को राजकाज सौंपने वाले। ये हैदराबाद की जनता तय करेगी कि सूबे का राजकाज कौन संभालेगा। प्रदेश की कमान किसके पास होगी। ये चाहे तो किसी को भी कुर्सी पर बैठा दे और किसी को भी उतार दें।
पीएम मोदी ने कहा कि तब से लेकर आज तक केसीआर मुझसे आंखें नहीं मिला पाते हैं। मेरे सामने भ्रष्टाचारी खड़े नहीं हो सकते हैं। मेरे साथ ये लोग नहीं बैठ सकते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री के इस खुलासे के बाद सियासी बवंडर मचा हुआ है। प्रधानमंत्री इस तरह का कुछ खुलासा कर सकते हैं। इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी।
“KCR met me after Hyderabad Civic polls, he wanted to be a part of NDA”: PM @NarendraModi drops a big bombshell in Telangana #Telangana #StateOfWarTelangana #WomenReservationBill #5Live pic.twitter.com/HyvPoxuXjy
— IndiaToday (@IndiaToday) October 3, 2023