
नई दिल्ली। कोरोनावायरस के देश भर में एक बार फिर फैलने के संभावित खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine) आज से CoWIN प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। कोविड नेजल वैक्सीन को बूस्टर के तौर पर लिया जा सकता है। चाहे कोई भी वैक्सीन लगवाई हो, आप बूस्टर के तौर पर नेजल वैक्सीन ले सकते हैं। फिलहाल कोविड नेजल वैक्सीन केवल प्राइवेट में मिलेगी और इसके लिए आपकी जेब भी ढीली होगी।
गौरतलब है कि कोरोनावायरस के प्रसार को देखते हुए सरकार एक्शन मोड़ में आ गई है। आज कोरोना वायरस के मौजूदा हालात पर स्वास्थ्य मंत्रियों की अहम बैठक है। राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बैठक करेंगे।
Govt of India approves Nasal vaccine. It will be used as a heterologous booster & will be available first in private hospitals. It will be included in #COVID19 vaccination program from today: Official Sources pic.twitter.com/eaxVoX2Hp9
— ANI (@ANI) December 23, 2022
गौरतलब है कि नए वेरिएंट पर चर्चा के बाद से बूस्टर डोज के रजिस्ट्रेशन में उछाल आया है। वहीं, गुरुवार को पीएम मोदी ने कोरोना पर समीक्षा बैठक की और कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने पर जोर देने की आवश्यकता है।
वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्रालय से की रिपोर्ट सामने आ रही है उनके मुताबिक फिलहाल मास्क लगाना जरूरी नहीं है। सैंपलिंग के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट पर नहीं रोका जाएगा। देशभर के स्वास्थ्य केंद्रों में मॉक ड्रिल होगी। देश में कोरोना की स्थिति अभी नियंत्रण में है और फिलहाल हालात को लेकर डरने की जरूरत नहीं है। हालांकि, दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए भारत में अभी से सावधानी अपनाई जा रही हैं।