newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Budget Session 2025: बजट सत्र के अविभाषण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, महाकुंभ हादसे पर जताया दुख

Budget Session 2025: राष्ट्रपति ने बताया कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना पूरी हो गई है, जिससे अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेलवे लाइन से जुड़ाव संभव हो सकेगा। इसके अलावा, साइबर सिक्योरिटी को मजबूत करने और डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से सामाजिक न्याय और समानता को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर कार्यरत है।

नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। इस सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से हुई। उन्होंने महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या पर हुई घटना पर शोक जताया और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों का उल्लेख किया।

अमृतकाल में भारत की विकास यात्रा

लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि भारत की विकास यात्रा अभूतपूर्व उपलब्धियों से भरी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं, किसानों और युवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है और “वुमन लेड डेवलपमेंट” को बढ़ावा दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना का विस्तार

राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन करोड़ अतिरिक्त परिवारों को नए घर देने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, जनजातीय समाज के पांच करोड़ लोगों के लिए “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष” अभियान प्रारंभ किया गया है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सत्तर वर्ष से अधिक उम्र के छह करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा देने का फैसला लिया गया है।

डिजिटल पेमेंट और बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार

राष्ट्रपति ने बताया कि भारत की बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट सुविधाएं अब दूर-दराज के इलाकों तक पहुंच गई हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 91 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों को सशक्त किया जा रहा है। इसके अलावा, सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन का निर्णय लिया है, जिससे केंद्रीय कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और शिक्षा नीति

भारत सरकार ने ‘इंडिया एआई मिशन’ की शुरुआत की है, जिससे देश को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में विश्वस्तरीय पहचान मिलेगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों के लिए आधुनिक शिक्षा व्यवस्था तैयार की जा रही है।

पीएम स्वनिधि और पीएम सूरज योजना का विस्तार

देशभर में छोटे व्यवसायियों और रेहड़ी-पटरी वालों को पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसके साथ ही, समाज के पिछड़े वर्ग और सफाई कर्मचारियों को आसान लोन उपलब्ध कराने के लिए पीएम सूरज योजना का विस्तार किया गया है।

कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेलवे लाइन

राष्ट्रपति ने बताया कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना पूरी हो गई है, जिससे अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेलवे लाइन से जुड़ाव संभव हो सकेगा। इसके अलावा, साइबर सिक्योरिटी को मजबूत करने और डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से सामाजिक न्याय और समानता को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर कार्यरत है।

नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए पहल

राष्ट्रपति ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट के आठ राज्यों की संभावनाओं को उजागर करने के लिए ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव’ का आयोजन किया गया। आदिवासी समुदाय की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के लिए विशेष राष्ट्रीय मिशन शुरू किया गया है।

कृषि क्षेत्र में सुधार और किसानों के लिए नई योजनाएं

राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने और फसलों का उचित दाम सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है। देश में अनाज उत्पादन 332 मिलियन टन तक पहुंच गया है। फसलों की एमएसपी में वृद्धि की गई है और किसानों को 109 उन्नत प्रजातियां प्रदान की गई हैं। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय मिशन भी शुरू किया गया है।

दलित, वंचित और आदिवासी समाज के लिए योजनाएं

राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार की योजनाओं का सबसे अधिक लाभ दलित, वंचित और आदिवासी समाज को मिल रहा है। 770 से अधिक एकलव्य विद्यालय खोले गए हैं, जहां आदिवासी बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। इसके साथ ही, आदिवासी क्षेत्रों में 30 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए हैं।