newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

G 20-Summit: इस धाकड़ अंदाज में पीएम मोदी ने जी-20 सम्मेलन में विश्व के दिग्गज नेताओं का किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का जोरदार स्वागत किया। सुनक बीते शुक्रवार को दिल्ली पहुंंचे। जहां उन्हें रिसीव करने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पहुंचे। चौबे नेे जय श्रीराम का नारा भी लगाया। इस बीच मीडिया से बातचीत के दौरान सुनक ने कहा कि मुझे हिंदू होने पर गर्व है।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिनी जी-20  बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विश्व के कई  दिग्गज नेता शिरकत करने पहुंचे। इस बीच पीएम मोदी के प्रस्ताव पर अफ्रीकन यूनियन को भी संगठन में शामिल किया गया। जिस पर किसी ने भी आपत्ति जताई। अब माना जा रहा है कि आगामी दिनों में इस संगठन में ऑस्ट्रेलिया को भी शामिल किया जा सकता है। उधर, जी-20 सम्मेलन में शिरकत में शामिल होने वाले नेताओं का पीएम मोदी ने खास अंदाज में स्वागत किया। इस बीच पीएम मोदी का बैकग्राउंड भी खासा चर्चा में रहा। आइए , आगे कि रिपोर्ट में  हम आपको तस्वीरों के रूप में उन झलकियों से रूबरू कराते  हैं, जब पीएम मोदी ने विश्व के दिग्गज नेताओं का स्वागत किया।

देखिए तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का जोरदार तरीके से स्वागत किया। बाइडेन बीते शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे। इसके बाद उनकी लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आवास पर बैठक हुई थी। जिसमें दोनों नेताओं के बीच मुख्तलिफ मसलों पर तफसील से वार्ता हुई। ध्यान दें, यह बाइडेन की पहली भारत यात्रा है । हालांकि, इससे पहले पीएम मोदी गत माह जून में अमेरिकी दौरे पर गए थे, जहां वाशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस से भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया था।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का जोरदार स्वागत किया। सुनक बीते शुक्रवार को दिल्ली पहुंंचे। जहां उन्हें रिसीव करने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पहुंचे। चौबे नेे जय श्रीराम का नारा भी लगाया। इस बीच मीडिया से बातचीत के दौरान सुनक ने कहा कि मुझे हिंदू होने पर गर्व है। ध्यान दें , उन्होंने यह बयान ऐसे वक्त में दिया है, जब भारत में सनातन को लेकर विवाद अपने चरम पर पहुंच चुका है। गत दिनों तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातम धर्म की तुलना डेंगू , मलेरिया और कोरोना जैसी बीमारियों से कर दी थी। हालांंकि, स्टालिन ने अपने बेटे का  बचाव किया था। ऐसे में सुनक का यह बयान खासा सुर्खियों में रहा।

 

वहीं, पीएम मोदी ने कनाडा के पीएम जस्टिन टूडो का भी जोरदार तरीके से स्वागत किया। वो जी-20 सम्मेलन में शिरकत करने प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडप पहुंचे ।

इसके अवाला पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की। उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया ।