newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: इस स्कूल में बच्चे से लेकर टीचर तक सभी पहनते है यूनिफॉर्म , जानिए क्या है इसके पीछे की वजह?

Bihar: स्कूल में जब कोई छात्र यूनिफॉर्म में नहीं आता तो टीचर उन्हें डांट लगाते हैं और उन्हें ड्रेस में ही आने के लिए बोलते है। लेकिन इस स्कूल में छात्र से लेकर टीचर सभी यूनिफार्म में आते है।

नई दिल्ली। बिहार के गया जिले से एक मामला सामने आया है जहां छात्रों के साथ शिक्षक की भी यूनिफॉर्म ड्रेस है। हमने स्कूल में छात्रों को तो अक्सर यूनिफॉर्म में आते हुए देखा है, लेकिन सभी शिक्षक भी एक ड्रेस में हो ये बड़ी बात है। बिहार के गया में नक्सल प्रभावित बांके बाजार का मामला है। जहां स्कूल में न सिर्फ छात्र बल्कि टीचर भी एक ही ड्रेस में आते हैं। यह सरकारी स्कूल कई अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का विषय बन चुका है। स्कूल में जब कोई छात्र यूनिफॉर्म में नहीं आता तो टीचर उन्हें डांट लगाते हैं और उन्हें ड्रेस में ही आने के लिए बोलते है। लेकिन इस स्कूल में छात्र से लेकर टीचर सभी यूनिफॉर्म में आते है।

यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल आते हैं टीचर

बांके बाजार प्रखंड के एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक भी यूनिफॉर्म में नजर आए। जहां  छात्र आसमानी शर्ट, गाढ़े नीले रंग के पैंट व स्कर्ट में दिखाई दिए, वहीं शिक्षक पिंक कलर की शर्ट और काले रंग की पैंट पहने नजर आए। हालांकि, इस स्कूल में सीनियर छात्रों ने सफेद शर्ट और काले रंग की पैंट पहन रखी है। टीचर व छात्र दोनों ही ड्रेस में ही स्कूल आते हैं। ऐसा बेहद ही कम देखा जाता है कि टीचर भी स्कूल ड्रेस में आए।

ट्विटर पर तस्वीरें हुई वायरल

ट्विटर पर न्यूज एजेंसी एएनआई ने कई तस्वीरें साझा की है। फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘गया जिले के नक्सल प्रभावित बांके बाजार प्रखंड के एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय में छात्रों के साथ शिक्षक यूनिफॉर्म में स्कूल आते हैं। एक अन्य ट्वीट में यहां के प्रिंसिपल नागेश्वर दास ने स्कूल के बारे में अधिक जानकारी दी। प्रिंसिपल ने लिखा, ‘हमने स्कूल के सभी शिक्षकों, गार्डों और रसोइयों के साथ एक बैठक की, जहां हमने तय किया कि छात्र ही नहीं बल्कि शिक्षक गण और अन्य कर्मचारी भी यूनिफॉर्म में स्कूल आएं।