newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Samdhan Ran Away With Samdhi : यूपी के बदायूं में समधी के साथ भाग गई समधन, तीन साल पहले की थी बेटे-बेटी की शादी

Samdhan Ran Away With Samdhi : महिला के पति सुनील ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अपनी पत्नी और समधी शैलेंद्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। सुनील का यह भी आरोप है कि उसकी पत्नी घर से जेवर और नकदी भी साथ लेकर गई है।

नई दिल्ली। यूपी के अलीगढ़ में होने वाली सास और दामाद के बीच अनैतिक संबंध और उनके घर से भाग जाने का का मामला अभी भी सुर्खियों में बना हुआ है। इस बीच बदायूं से इसी से मिलती जुलती एक और हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक व्यक्ति को अपने ही बेटे की सगी सास से प्यार हो गया। इतना ही नहीं समधी और समधन के बीच प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि बिना किसी बात की चिंता किए, सारे बंधनों को तोड़ते हुए वो दोनों फरार हो गए। महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले सुनील ने अपनी बेटी की शादी 2022 में बदायूं सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी शैलेंद्र के बेटे के साथ की थी। बच्चों की शादी के बाद सुनील के समधी शैलेंद्र का उसके घर आना जाना हो गया। सुनील ट्रक चलाता है इसलिए वो कई कई दिन तक घर नहीं आ पाता। इस दौरान शैलेंद्र का सुनील की पत्नी और अपनी समधन ममता के साथ प्रेम प्रसंग हो गया। सुनील की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए समधन आए दिन अपने समधी को घर बुला लेती थी। कई बार तो समधी शैलेंद्र रात में भी समधन के घर रुक जाता था। रिश्तेदारी के चलते किसी को शक नहीं हुआ कि दोनों के बीच ऐसा भी कुछ हो सकता है।

इस बीच 11 अप्रैल की रात समधी और समधन फरार हो गए। सुनील ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अपनी पत्नी और समधी शैलेंद्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। सुनील का यह भी आरोप है कि उसकी पत्नी घर से जेवर और नकदी भी साथ लेकर गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और उन दोनों लोगों की तलाश की जा रही है।