newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Crimes Against Women Increased In West Bengal : पश्चिम बंगाल में नहीं रुक रहीं छेड़छाड़ और रेप की घटनाएं, सामने आए कई मामले, बीजेपी ने ममता बनर्जी को घेरा

Crimes Against Women Increased In West Bengal : बीरभूम के लामाबाजार स्वास्थ्य केंद्र में बीती रात एक नर्स से छेड़छाड़ की गई जब वह नाइट ड्यूटी पर थी। वहीं एक अन्य घटना में हावड़ा सदर अस्पताल के सीटी स्कैन रूम में एक लड़की के साथ यौन शोषण किया गया। इसके अतिरिक्त नदिया के कृष्णगंज के भजनघाट में भी नाबालिग से दुष्कर्म की घटना सामने आई है।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में महिलाओं और बच्चियों के साथ रेप और छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद से ममता बनर्जी सरकार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं बावजूद इसके आए दिन कहीं न कहीं से महिलाओं के साथ अपराध की घटना सामने आ रही है। बंगाल के बीरभूम के लामाबाजार स्वास्थ्य केंद्र में बीती रात एक नर्स से छेड़छाड़ की गई जब वह नाइट ड्यूटी पर थी। नर्स का आरोप है कि शेख अब्बासुद्दीन नाम के एक शख्स ने उसके प्राइवेट पार्ट्स को जबरदस्ती छुआ। वहीं एक अन्य घटना में कल रात हावड़ा सदर अस्पताल के सीटी स्कैन रूम में एक लड़की के साथ यौन शोषण किया गया। इसके अतिरिक्त नदिया के कृष्णगंज के भजनघाट में भी नाबालिग से दुष्कर्म की घटना सामने आई है।

इससे पहले बंगाल मध्यमग्राम में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद सुबह बवाल हो चुका है। गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर तोड़फोड़ कर दी जिसके बाद पुलिस को लाठियां भांजकर भीड़ को तितर बितर करना पड़ा था और इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इन सभी घटनाओं का जिक्र बीजेपी नेता अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी महिलाओं के लिए काम करने की जगह को सुरक्षित बनाने के बजाय रात में काम करने के लिए नर्स को ही दोषी ठहराएंगी।

अमित मालवीय ने कहा कि बंगाल की स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी को इस्तीफा देने के लिए क्या करना होगा, ताकि पुरुष, जो महिलाओं पर हमला कर रहे हैं और सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, कानून से डरना शुरू कर दें? ममता बनर्जी ने सरकारी अस्पतालों को पैसा कमाने की मशीन बना दिया है, जिसमें दवाओं से लेकर शवों तक, अस्पताल के बिस्तरों से लेकर डॉक्टरों की नियुक्तियों तक हर चीज में आपराधिक सिंडिकेट व्यापार करते हैं। ‘कट मनी’ संस्कृति टीएमसी के लोगों को रेप और लूट का लाइसेंस देती है। सवाल यह है कि इसमें ममता बनर्जी को कितना मिलता है?