newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Central Employees DA Increase : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, जानिए अब कितना मिलेगा डीए

Central Employees DA Increase : केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता अब 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगा। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी मानी जाएगी। मोदी सरकार के इस फैसले से लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा मिलेगा।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने डीए में 2 फीसदी का इजाफा करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही पूर्व कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन के तहत महंगाई राहत (डीआर) में भी 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला सरकार ने लिया है। अब केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगा। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी मानी जाएगी। मोदी सरकार के इस फैसले से लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा मिलेगा।

केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में अब 2 फीसदी का महंगाई भत्ता और जोड़ा जाएगा। इस तरह से अगर मान लीजिए किसी की सैलरी का बेसिक 50 हजार रुपये है तो अभी तक उसे महंगाई भत्ते के रूप में बेसिक सेलरी के 53 प्रतिशत के हिसाब से 26,500 रुपए मिलते थे। अब डीए में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद 27,500 रुपए महंगाई भत्ता मिलेगा। इस तरह से सीधे सीधे कर्मचारी को प्रतिमाह 1 हजार का फायदा होगा। वहीं अगर किसी की बेसिक तनख्वाह 70 हजार रुपये है तो मौजूदा समय में उसे मिलने वाला महंगाई भत्ता 37,100 होगा जो बढ़ने के बाद 38,500 रुपए हो जाएगा। इस तरह से बेसिक सैलरी के हिसाब से महंगाई भत्ते की गणना की जा सकती है।

indian currency notes 1

इससे पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा देते हुए जुलाई 2024 में महंगाई भत्ता बढ़ाया था। उस समय महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी गई थी मसलन बेसिक सैलरी के 50 फीसदी से बढ़ाकर भत्ते को 53 फीसदी कर दिया गया था। वहीं केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए 25,000 करोड़ रुपये की  उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना को भी अनुमति दे दी है। इस योजना के जरिए इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में निवेश और स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा दिया जाएगा।