
नई दिल्ली। पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी, फिर किरण कुमार रेड्डी, उसके बाद कांग्रेस के बड़े नेताओं में शामिल रहे और भारत के पहले देशी गवर्नर जनरल राजगोपालाचारी के प्रपौत्र सीआर केसवन। बीजेपी के निशाने पर अब विपक्ष के बुजुर्ग नेताओं की युवा पीढ़ी दिख रही है। इसी कड़ी में अब खबर है कि बीजेपी में शामिल होने वाला अगला नेता अकाली दल के वरिष्ठ नेता के बेटे होंगे। नाम है इंदर इकबाल अटवाल। इंदर इकबाल के पिता चरणजीत सिंह अटवाल अकाली दल के वरिष्ठ नेता हैं। चर्चा तो ये भी है कि पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस के नेता चरनजीत सिंह चन्नी भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

इंदर अटवाल का बीजेपी में शामिल होना इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि उनके पिता अकाली नेता है। अकाली दल पहले बीजेपी की सहयोगी थी और किसान आंदोलन के वक्त अलग हो गई थी। इसके अलावा पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट पर उप चुनाव भी है। माना जा रहा है कि इंदर अटवाल को बीजेपी की तरफ से जालंधर उप चुनाव में उतारा जा सकता है। हालांकि, अभी इसकी तस्दीक होना बाकी है। फिर भी पंजाब में युवा नेता को साथ लाकर बीजेपी ने अपनी भविष्य की मंशा साफ कर ही दी है।

पंजाब में पहले ही कांग्रेस के दिग्गज रहे और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। उनकी पत्नी परनीत कौर अभी कांग्रेस की सांसद हैं, लेकिन माना जा रहा है कि अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से शायद ही परनीत को टिकट दिया जाएगा। ऐसे में बीजेपी के खेमे में कैप्टन दंपति के ही पूरी तरह शामिल होने की संभावना भी है। देखना ये है कि पंजाब समेत अन्य राज्यों में बीजेपी अब किन नेताओं को अपने पाले में लाने में कामयाब होती है।