newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Loksabha Election 2024: ‘यूपी में ‘इंडिया’ गठबंधन का चल रहा तूफान, मोदी नहीं बनेंगे पीएम’, राहुल गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना

Loksabha Election 2024: उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “10 से 15 दिनों में आपको ध्यान भटकाने की कोशिशें दिखेंगी, लेकिन आप विचलित न हों। हमारा मुद्दा भारत का संविधान है. इस किताब ने दलितों और वंचितों को अधिकार दिया है।”

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार (मई 10, 2024) को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन का ‘तूफान’ आ रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बीजेपी यूपी में अपनी सबसे बड़ी हार की ओर बढ़ रही है। कन्नौज में बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी ने 10 साल तक अडानी और अंबानी का नाम नहीं लिया, लेकिन जब डर गए तो अपने दो दोस्तों का नाम लिया और कहा, ‘आओ और मुझे बचा लो.’ ‘इंडिया’ गठबंधन ने मुझे घेर लिया है।” उन्होंने आगे कहा कि इस बार नरेंद्र मोदी पीएम नहीं बनेंगे।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “10 से 15 दिनों में आपको ध्यान भटकाने की कोशिशें दिखेंगी, लेकिन आप विचलित न हों। हमारा मुद्दा भारत का संविधान है. इस किताब ने दलितों और वंचितों को अधिकार दिया है।”

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने संविधान को खत्म करने का फैसला किया है, लेकिन वे ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संविधान ने लोगों को मतदान के अधिकार समेत अन्य अधिकार दिये हैं। उन्होंने कहा, ”यह महात्मा गांधी और बाबा साहेब की विरासत है।” उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी 22 लोगों के लिए काम करते हैं। पीएम मोदी ने इन 22 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया है। मेरा आपसे सवाल है कि पीएम मोदी ने आपका कितना कर्ज माफ किया है? यह केंद्र सरकार दलितों, पिछड़ों, किसानों, मजदूरों के लिए नहीं है।