नई दिल्ली। कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने अब वहां की मीडिया के साथ मिलकर भारत के खिलाफ नई साजिश रची है। कनाडा के अखबार द ग्लोब एंड मेल ने आरोप लगाया है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी को जानकारी थी। कनाडा सरकार के एक अफसर के हवाले से ये आरोप लगाया गया है, लेकिन उसी अफसर ने ये भी कहा है कि मोदी को निज्जर की हत्या के बारे में पता होने संबंधी कोई सबूत नहीं हैं। भारत ने अखबार में छपी मनगढ़ंत खबर पर कनाडा सरकार को रिश्ते और बिगड़ने की चेतावनी दी है। बता दें कि इससे पहले कनाडा बिना सबूत के गृहमंत्री अमित शाह पर भी निज्जर हत्याकांड में आरोप लगा चुका है।
कनाडा के अखबार ने अपने देश के एक राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी अफसर के हवाले से पीएम मोदी पर ऊल-जुलूल आरोप लगाए हैं। इस अफसर का नाम तक कनाडा के अखबार ने नहीं छापा है। अफसर के हवाले से अखबार ने खबर में लिखा है कि निज्जर की हत्या की जानकारी कथित तौर पर गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को थी। कनाडा के अफसर के हवाले से अखबार ने खबर में लिखा है कि उनके पास पीएम मोदी के बारे में कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं। ये खबर कितनी मनगढ़ंत है, ये इसी से पता चलता है कि अखबार ने जिस अफसर के हवाले से खबर दी, वो ये बात कह रहा है। अफसर ने ये भी दावा नहीं किया है कि कनाडा की सरकार के पास अमित शाह, जयशंकर और अजित डोभाल के बारे में पुख्ता सबूत हैं।
कनाडा के अखबार में छपी मनगढ़ंत खबर पर मोदी सरकार ने फिर चेतावनी दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि आमतौर पर मीडिया में छपी खबरों पर टिप्पणी नहीं करते हैं। उन्होंने अखबार में छपी खबर को हास्यास्पद बताया है। साथ ही कहा है कि ऐसी खबरें अवमानना के साथ खारिज किए जाने की हकदार हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि इस तरह बदनाम करने के तरीकों से भारत और कनाडा के पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और नुकसान होता है। बता दें कि भारत पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि उसने एजेंसियों के जरिए सरे में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कराई। कनाडा इस मामले में अब तक भारत को कोई सबूत भी नहीं दे सका है। खुद जस्टिन ट्रूडो कनाडा के एक आयोग में बयान देते वक्त ये मान चुके हैं कि निज्जर हत्या मामले में भारत को कोई सबूत नहीं दिया गया। बस उससे खुफिया जानकारी साझा की गई थी।