newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Exposed Pakistan : ओसामा बिन लादेन का जिक्र और आतंकियों के जनाजे में पाक सेना की फोटो दिखाकर भारत ने खोल दी पाकिस्तान की पोल

India Exposed Pakistan : भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आज एक बार फिर कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ साझा प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि भारत की मंशा उकसावे की या तनाव को बढ़ाने की नहीं है। हम सिर्फ जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। भारतीय सेना सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बना रही है। इसी के साथ पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर फिर से भारत पर हमला करने का प्रयास किया तो उसको और भी बुरा अंजाम भुगतना होगा।

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान के द्वारा आतंकवाद को सपोर्ट करने के सबूत पेश करते हुए उसकी पोल खोल दी है। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आज एक बार फिर कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ साझा प्रेस कांफ्रेंस की। विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद से किसी भी तरह की संलिप्तता से अपना हाथ होने से इनकार कर रहा है। ओसामा बिन लादेन कहां मिला था, उसे शहीद का दर्जा किसने दिया, यह मुझे याद दिलाने की जरूरत नहीं है। विदेश सचिव ने आतंकियों के साथ पाकिस्तानी आर्मी की तस्वीर भी दिखाई। आतंकी हाफिज रऊफ और आर्मी आतंकियों के जनाजे में साथ में शामिल हुए थे।

विक्रम मिस्री ने कहा कि भारत की मंशा उकसावे की या तनाव को बढ़ाने की नहीं है। हम सिर्फ जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। भारतीय सेना सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बना रही है। इसी के साथ उन्होंने चेतावनी दी कि अगर फिर से पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने का प्रयास किया तो उसको और भी बुरा अंजाम भुगतना होगा। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से हमारे सैन्य ठिकानों पर किए गए हमले और भारतीय सेना द्वारा पाक के अटैक को असफल किया गया। कर्नल कुरैशी ने यह भी बताया कि इसके जवाब में हमारी सेना ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया।

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तान जो दावा कर रहा है, उसके विपरीत, कल उसने जम्मू-कश्मीर में सिख समुदाय पर हमला किया। पुंछ में गुरुद्वारा और सिख समुदाय के सदस्यों के घरों को निशाना बनाया गया। जाति विशेष पर किए गए इस हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए। कल से अब तक पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों में कुल 16 नागरिक मारे गए हैं और 59 अन्य घायल हुए हैं।