
नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान के द्वारा आतंकवाद को सपोर्ट करने के सबूत पेश करते हुए उसकी पोल खोल दी है। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आज एक बार फिर कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ साझा प्रेस कांफ्रेंस की। विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद से किसी भी तरह की संलिप्तता से अपना हाथ होने से इनकार कर रहा है। ओसामा बिन लादेन कहां मिला था, उसे शहीद का दर्जा किसने दिया, यह मुझे याद दिलाने की जरूरत नहीं है। विदेश सचिव ने आतंकियों के साथ पाकिस्तानी आर्मी की तस्वीर भी दिखाई। आतंकी हाफिज रऊफ और आर्मी आतंकियों के जनाजे में साथ में शामिल हुए थे।
VIDEO | MEA Press Briefing on Operation Sindoor: Foreign Secretary Vikram Misri (@VikramMisri) says, “In fact contrary to what Pakistan is claiming, yesterday Pakistan launched a targeted attack on the Sikh community in Jammu and Kashmir, hitting gurudwara in Poonch and homes of… pic.twitter.com/xbyieCgdM0
— Press Trust of India (@PTI_News) May 8, 2025
विक्रम मिस्री ने कहा कि भारत की मंशा उकसावे की या तनाव को बढ़ाने की नहीं है। हम सिर्फ जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। भारतीय सेना सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बना रही है। इसी के साथ उन्होंने चेतावनी दी कि अगर फिर से पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने का प्रयास किया तो उसको और भी बुरा अंजाम भुगतना होगा। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से हमारे सैन्य ठिकानों पर किए गए हमले और भारतीय सेना द्वारा पाक के अटैक को असफल किया गया। कर्नल कुरैशी ने यह भी बताया कि इसके जवाब में हमारी सेना ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया।
VIDEO | MEA Press Briefing on Operation Sindoor: Colonel Sofiya Qureshi says, “During the press conference on May 7, it was made clear that Pakistani military sites were not targeted. But on intervening night of May 7 and 8, Pakistan targeted several military sites in North and… pic.twitter.com/FkpwACG2Md
— Press Trust of India (@PTI_News) May 8, 2025
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तान जो दावा कर रहा है, उसके विपरीत, कल उसने जम्मू-कश्मीर में सिख समुदाय पर हमला किया। पुंछ में गुरुद्वारा और सिख समुदाय के सदस्यों के घरों को निशाना बनाया गया। जाति विशेष पर किए गए इस हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए। कल से अब तक पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों में कुल 16 नागरिक मारे गए हैं और 59 अन्य घायल हुए हैं।
VIDEO | MEA Press Briefing on #OperationSindoor: “Pakistan has increased the intensity of its unprovoked firing across the LoC using mortar and heavy-caliber artilleries in areas in Kupwara, Baramulla, Uri, Poonch, Mendhar and Rajouri sector in Jammu and Kashmir. 16 innocent… pic.twitter.com/Yr9R5xmZiW
— Press Trust of India (@PTI_News) May 8, 2025