newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Inflation: महंगाई पर मोदी सरकार को घेरने वाले विपक्ष को गौर से देखने चाहिए ये आंकड़े, तुर्की समेत इन देशों से कहीं बेहतर है भारत की हालत

बीते कुछ महीने से महंगाई को लेकर रोज चर्चा हो रही है। खूब चर्चा हो रही है। विपक्षी दल इस मामले में मोदी सरकार को घेर रहे हैं। आरोप लगा रहे हैं कि महंगाई ने लोगों को मार डाला है। महंगाई है। इससे कोई इनकार नहीं कर रहा। खुद रिजर्व बैंक भी मान रहा है कि उसने जो लक्ष्य तय किया था, महंगाई के आंकड़े उससे ज्यादा हैं, लेकिन ये मसला सिर्फ भारत का नहीं है। महंगाई से दुनिया के तमाम देश त्रस्त हैं। इनमें विकसित देश भी शामिल हैं।

नई दिल्ली। बीते कुछ महीने से महंगाई को लेकर रोज चर्चा हो रही है। खूब चर्चा हो रही है। विपक्षी दल इस मामले में मोदी सरकार को घेर रहे हैं। आरोप लगा रहे हैं कि महंगाई ने लोगों को मार डाला है। राहुल गांधी तो अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महंगाई का भी मुद्दा उठा रहे हैं। महंगाई है। इससे कोई इनकार नहीं कर रहा। खुद रिजर्व बैंक भी मान रहा है कि उसने जो लक्ष्य तय किया था, महंगाई के आंकड़े उससे ज्यादा हैं, लेकिन ये मसला सिर्फ भारत का नहीं है। महंगाई से दुनिया के तमाम देश त्रस्त हैं। कई देशों में तो महंगाई के आंकड़े 80 फीसदी को भी पार कर चुके हैं। ये वो देश हैं, जिनको उन्नत और विकसित माना जाता है। तो क्यों विपक्षी इन आंकड़ों पर गौर नहीं करता? इस सवाल का जवाब तो विपक्षी दल ही दे सकते हैं, लेकिन हम आपको आंकड़ों के हिसाब से बताते हैं कि किस देश में महंगाई का क्या आलम है। गौर करने की बात है कि ये आंकड़े भारत सरकार के दिए हुए नहीं हैं।

ऊपर के आंकड़ों को ध्यान से देखिए। ये दुनिया के तमाम देशों में महंगाई की हालत बयां कर रहे हैं। 29 अक्टूबर के इन आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा 83.4 फीसदी महंगाई तुर्की में है। 83 फीसदी के साथ अर्जेंटीना दूसरे नंबर पर है। नीदरलैंड्स में 14.5 फीसदी, रूस में 13.7 फीसदी, इटली में 11.9 फीसदी और जर्मनी में 10.4 फीसदी महंगाई दर है। ब्रिटेन में भी महंगाई की दर ने 10.1 फीसदी का आंकड़ा छू लिया है। अमेरिका भी भारत से महंगाई के मामले में आगे है। अमेरिका की महंगाई दर 8.2 फीसदी है। इसके बाद 7.5 फीसदी की दर वाले दक्षिण अफ्रीका का नंबर है। कुछ और देशों के महंगाई के आंकड़े बताएं, उससे पहले देखिए कि इस साल जुलाई में ही राहुल गांधी ने किस तरह महंगाई के मुद्दे पर हल्ला बोल की शुरुआत की थी। जिसे उन्होंने अब भी अपनी पार्टी कांग्रेस का मुद्दा बना रखा है।

भारत में बीते दिनों रिजर्व बैंक ने 7.4 फीसदी महंगाई दर की बात कही थी। वही आंकड़ा यहां दिया गया है। भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया 7.3 फीसदी, ब्राजील 7.1 फीसदी, कनाडा 6.9 फीसदी और फ्रांस में 6.2 फीसदी की महंगाई दर है। सबसे कम दर चीन में है। चीन में फिलहाल महंगाई की दर 2.8 फीसदी है। चीन से ऊपर जापान, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया और इंडोनेशिया का नंबर है। यानी महंगाई के मामले में चीन सबसे बेहतर स्थिति में है, लेकिन भारत की हालत भी उन्नत देशों के मुकाबले काफी बेहतर है। क्या विपक्ष अब इन आंकड़ों को ध्यान में रखकर सियासत करेगा?