नई दिल्ली। आपने अमेरिकी कंपनी Open.Ai के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेस सिस्टम ChatGPT के बारे में तो सुना ही होगा। हो सकता है आपने इसको इस्तेमाल भी किया हो लेकिन आपको जानकर बहुत खुशी होगी कि भारत चैटजीपीटी का अपना ही वर्जन लॉन्च करने जा रहा है। आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव की एक टिप्पणी के बाद यह कयास लग रहे हैं। उनसे पूछा गया था कि क्या भारत के पास चैटजीपीटी का कोई अपना वर्जन होगा? इसके जवाब में अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘कुछ सप्ताह इंतजार करिए। एक बड़ा ऐलान किया जाएगा।’ सोमवार को ताज पैलेस होटल में इंडिया ग्लोबल फोरम में बोलते हुए अश्विनी वैष्णव ने ये सारी जानकारी दी।
आपको बता दें कि इस लॉन्च की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आज दुनिया में भारत तकनीकी जगत के मामले में एक समृद्ध देश के तौर पर पहचान रखता है। उन्होंने कहा, ‘एक समय था, जब भारत तकनीक का उपभोक्ता मात्र था। लेकिन आज ऐसा समय आया है, जब दुनिया के बड़े टेक डिवेलपर्स चाहते हैं कि कोई भारतीय स्टार्टअप या कारोबारी उनके साथ साझेदारी में काम करे।’ भारत में तेजी से बढ़ती स्टार्टअप सेक्टर कम्युनिटी को लेकर उन्होंने कहा कि हमें डिप्लोमैट्स को भी इसमें साथ लेना चाहिए, जो पूरी दुनिया में हमारी क्षमता के बारे में जानकारी देते हैं।
गौरतलब है कि इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस संकट के दौर में भी हमने भारतीय स्टार्टअप्स को बचा लिया। उन्होंने कहा कि 4जी और 5जी के मामले में हमने दुनिया का मुकाबला किया है। अब हम 6जी तकनीक के जरिए लीडरशिप के रोल में नजर आएंगे। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हम पहले ही 6जी टेलिकॉम टेक्नोलॉजी के 127 पेटेंट करा चुके हैं। और अब हम आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।