Video: ‘भारत का सुपर पावर बनना तय..’ नोबेल प्राइज कमेटी के डिप्टी लीडर का बड़ा बयान, PM मोदी पर कही ये बात

उन्होंने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, प्रधानमंत्री ने जो भी कदम उठाए हैं। हमारी उसपर नजर है। हमारी पूरी उम्मीद है कि उन्होंने जो पहल की है उसमें कामयाब होंगे। मैं चाहता हूं कि दुनिया का हर लीडर शांति के लिए काम करे और पीएम मोदी जैसे शाक्तिशाली के पास ऐसे करने के बहुत मौके और काबिलियत भी है।

Avatar Written by: March 14, 2023 8:16 pm
PM modi

नई दिल्ली। नोबेल प्राइज कमेटी के डिप्टी लीडर ऐस्ले तोजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। ऐस्ले तोजे ने कहा कि पीएम मोदी शांति के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी अपनी विश्वसनीयता का इस्तेमाल युद्ध रोकने के लिए करेंगे। शांति के लिए पीएम मोदी ने रूस, अमेरिका और चीन से बात की है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कह दिया कि भारत को सुपरपावर बन जाएगा। बता दें कि नार्वे से नोबेल प्राइज कमेटी की टीम भारत आई हुई है। यही टीम तय करती है कि नोबेल शांति पुरस्कार किसको देना है।

ऐस्ले तोजे ने एक न्यूज चैनल से खास बातचीत करते हुए कहा, मेरी समझ में भारत एक ऐसा देश है जिसके प्राचीन और आधुनिक इतिहास से पता चलता है कि इनके पास शांति की महान विरासत है। भारत का सुपर पावर बनना तय है। भारत एक शक्तिशाली और अमीर देश बनेगा।आगे उन्होंने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, प्रधानमंत्री ने जो भी कदम उठाए हैं। हमारी उसपर नजर है। हमारी पूरी उम्मीद है कि उन्होंने जो पहल की है उसमें कामयाब होंगे। मैं चाहता हूं कि दुनिया का हर लीडर शांति के लिए काम करे और पीएम मोदी जैसे शाक्तिशाली के पास ऐसे करने के बहुत मौके और काबिलियत भी है।

pm modi smiling

तोजे ने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ भारत और उसकी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम नहीं कर रहे बल्कि वो उन मुद्दों को भी अपना वक्त देते हैं जो उनके देश से जुड़े नहीं हैं। वैश्विक समुदाय और शांति से जुड़े मुद्दों पर भी काम करते हैं।