newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Now Bans Postal And Parcel Services From Pakistan : भारत ने अब पाकिस्तान से डाक और पार्सल सेवाओं पर लगाई रोक

India Now Bans Postal And Parcel Services From Pakistan : भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि पाकिस्तान से हवाई और जमीनी मार्ग से आने वाली सभी श्रेणियों की डाक और पार्सल के आदान-प्रदान को भारत सरकार ने निलंबित करने का फैसला किया है। भारत सरकार के द्वारा पाकिस्तान से सभी प्रकार के आयात पर रोक लगाने के ऐलान के कुछ देर बाद पाकिस्तान के खिलाफ एक और एक्शन लिया गया है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत की ओर से एक्शन पर एक्शन जारी है। भारत ने अब पाकिस्तान से डाक और पार्सल सेवाओं पर रोक लगा दी है। भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि पाकिस्तान से हवाई और जमीनी मार्ग से आने वाली सभी श्रेणियों की डाक और पार्सल के आदान-प्रदान को भारत सरकार ने निलंबित करने का फैसला किया है। भारत के इस फैसले से भी पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ सकता है क्यों कि भारत को आयात होने वाले कुछ सामान परिवहन डाक के द्वारा आता है। भारत सरकार के द्वारा पाकिस्तान से सभी प्रकार के आयात पर रोक लगाने के ऐलान के कुछ देर बाद अब पाकिस्तान के खिलाफ एक और एक्शन लिया गया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच अब डाक, व्यक्तिगत पार्सल, व्यापारिक डाक या किसी भी प्रकार का पत्राचार नहीं हो सकेगा। इससे पहले साल 2019 में मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया था तब कुछ समय के लिए दोनों देशों के बीच डाक और पार्सल सेवा को अस्थाई तौर पर बंद किया गया था। बाद में कश्मीर में हालात सामान्य होने पर इस सेवा को फिर से चालू कर दिया गया था। अब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान से डाक और पार्सल सेवाओं को बैन कर दिया है।

इससे पहले साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी पाकिस्तान के साथ डाक सेवाओं पर रोक लगा दी थी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का स्पष्ट रुख है कि वो अब पाकिस्तान के साथ किसी तरह की नरमी नहीं बरतने वाला है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आज एक बार फिर इस बात को दोहराया है कि आतंकियों और उनका समर्थन करने वालों पर निर्णायक कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी मोदी ने कहा था कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को धरती के आखिरी छोर से भी पकड़कर सजा दिलाएंगे।