newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India’s ‘Digital Strike’ On Pakistan : भारत का पाकिस्तान पर एक और एक्शन, पाक सरकार के सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाया बैन

India’s ‘Digital Strike’ On Pakistan : पाकिस्तान सरकार का एक्स अकाउंट अब भारत में नहीं दिखेगी। भारत ने पाकिस्तान पर किए पांच बड़े एक्शन के अगले दिन यह फैसला किया है। उधर दिल्ली में गृह मंत्रालय में गृह सचिव के साथ रॉ और आईबी के प्रमुखों की हाई लेवल मीटिंग चल रही है। इस बैठक में पहलगाम आतंकी हमले के बाद आंतरिक सुरक्षा के हालात को लेकर चर्चा हो रही है।

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान पर एक के बाद एक एक्शन ले रहा है। मोदी सरकार ने अब पाकिस्तान पर ‘डिजिटल स्ट्राइक’ करते हुए पाक सरकार के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स को भारत में बैन कर दिया है। इसका मतलब यह है कि पाकिस्तान सरकार का एक्स अकाउंट अब भारत में नहीं दिखेगा। भारत ने पाकिस्तान पर किए पांच बड़े एक्शन के अगले दिन यह फैसला किया है। उधर दिल्ली में गृह मंत्रालय में गृह सचिव के साथ रॉ और आईबी के प्रमुखों की हाई लेवल बैठक चल रही है। इस बैठक में पहलगाम आतंकी हमले के बाद आंतरिक सुरक्षा के हालात को लेकर अधिकारियों के बीच चर्चा हो रही है।

इससे पहले कल प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले लिए गए थे। भारत ने पाकिस्तान के साथ 1960 में हुए सिंधु नदी जल समझौते को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। अटारी-वाघा बॉर्डर को बंद करने का फैसला किया गया है। एसवीएसई वीजा के तहत भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।

इसके अलावा भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है। नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को ‘persona non grata’ घोषित कर दिया गया है। इन सभी को एक सप्ताह में भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है।  उच्चायोग में पाकिस्तानी स्टाफ की संख्या भी घटाकर 55 से 30 कर दी जाएगी, जो 1 मई तक लागू होगी। इस तरह से भारत ने पाकिस्तान को एक साथ कई बड़े झटके दिए हैं। उधर पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक का भी खतरा महसूस हो रहा है। पाकिस्तान इस कदर डरा हुआ है कि पाक सरकार ने अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रखा है।