newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi In USA: ‘महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकी का होगा दुनिया पर असर’, पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को उम्मीद

पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे में भारत के साथ क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी यानी महत्वपूर्ण और उभरती हुई प्रौद्योगिकी पर भी साझेदारी का नया चरण शुरू हुआ है। मोदी सरकार में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर इस पहल का स्वागत किया है। उन्होंने इसे दुनिया पर असरदार होने वाला भी बताया है।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे में भारत के साथ क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी यानी महत्वपूर्ण और उभरती हुई प्रौद्योगिकी पर भी साझेदारी का नया चरण शुरू हुआ है। मोदी सरकार में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर इस पहल का स्वागत किया है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि वो पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच संकल्प को आगे ले जाने के बारे में जो कदम उठाए गए, उनको अहम मानते हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये संकल्प भारत और अमेरिका के विश्वविद्यालयों में रणनीतिक साझेदारी को गहरा करेगा।

उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका में जीवंत प्रतिभाओं की कमी नहीं है। खास कर नए युग की टेक्नोलॉजी और शैक्षणिक क्षेत्र की उत्कृष्टता के आपस में काम कर शोध और विकास केंद्रों के तौर पर शीर्ष आईआईटी और आईआईएससी के अमेरिकी विश्वविद्यालयों के साथ गठित संयुक्त कार्य बल की काफी चर्चा है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि जैसा कि दोनों देश के नेताओं ने कल्पना की, भारत और अमेरिका ग्लोबल चैलेंज इंस्टीट्यूट, सेमीकंडक्टर, कृषि, स्वच्छ ऊर्जा, स्वास्थ्य और महामारी से निपटने की तैयारी के लिए मिलकर काम करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि ताजा पहल उभरती तकनीकी वाले क्षेत्रों में अनुसंधान की साझेदारी और इससे जुड़े लोगों के आदान-प्रदान को गहरा करने के काम आएगा।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच औपचारिक साझेदारी, अपनी पूरक विशेषज्ञता और उद्योग सहयोग और स्टार्टअप समर्थकों के समावेश के साथ, विचारों के मुक्त प्रवाह, छात्र आदान-प्रदान और संयुक्त आईपीआर की सुविधा भी देगी। ये शैक्षणिक साझेदारी टिकाऊ और सुरक्षित भविष्य के लिए समाधान विकसित करने में भी मदद करेगी। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ये ऐतिहासिक क्षण है, जब दो मजबूत राष्ट्र शिक्षा और अनुसंधान में हाथ मिला रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये संबंध आने वाले साल में दुनिया पर अपना असर दिखाएगा।

pm modi 12