newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi’s Speech On Operation Sindoor : न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा भारत, पाकिस्तान से सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर होगी बात, खत्म नहीं सिर्फ स्थगित की है कार्रवाई…पीएम नरेंद्र मोदी की स्पष्ट चेतावनी

PM Narendra Modi’s Speech On Operation Sindoor : पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ एक नई लकीर खींच दी है, नया पैमाना तय कर दिया है। भारत का मत एकदम स्पष्ट है टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते। टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकते। पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकते। मोदी बोले, हम देख रहे हैं कि पाकिस्तान क्या रवैया अपनाता है उसी पर आगे की रणनीति तय होगी। आपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। 6 मई की देर रात 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ एक नई लकीर खींच दी है, नया पैमाना तय कर दिया है। भारत का मत एकदम स्पष्ट है टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते। टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकते। पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकते। मोदी बोले मैं आज विश्व समुदाय से भी कहूंगा अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी, पीओके पर ही होगी। मोदी ने कहा कि कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों को हम ध्वस्त करके रहेंगे। मोदी बोले, हमने सिर्फ कार्रवाई स्थगित की है, हम देख रहे हैं कि पाकिस्तान क्या रवैया अपनाता है उसी पर आगे की रणनीति तय होगी।

पीएम बोले, हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा है। मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं, सशस्त्र बलों, खुफिया एजेंसियों और हमारे वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की तरफ से सेल्यूट करता हूं। हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर की प्राप्ति के लिए असीम वीरता का प्रदर्शन किया। मैं उनकी वीरता, पराक्रम को आज देश की हर बेटी, मां और बहन को समर्पित करता हूं। 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में जो बर्बरता दिखाई थी उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया था। छुट्टियां मना रहे लोगों को धर्म पूछकर उनके परिवार के सामने बेरहमी से मार डालना बहुत बड़ी क्रूरता और देश के सद्भाव को तोड़ने की साजिश थी। मेरे लिए यह व्यक्तिगत पीड़ा बहुत बड़ी थी। इस हमले के बाद पूरा देश, हर राजनीतिक दल, हर कोई एक स्वर में खड़ा हुआ। हमने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने के लिए सेना को खुली छूट दे दी और आज आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहन बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है। आपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। 6 मई की देर रात 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा। भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर हमला किया। आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है। लेकिन जब देश एकजुट होता है तब परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, दुनिया में कहीं पर भी जो बड़े आतंकी हमले हुए हैं चाहे 9/11 हो, लंदन ट्यूब बॉम्बिंग हो या भारत में आतंकी हमले इनके तार कहीं ना कहीं पाकिस्तान के इन ठिकानों से जुड़े रहे। आतंकियों ने हमारी मां बहनों का सिंदूर उजाड़ा था इसीलिए इनके ठिकानों को उजाड़ दिया गया। जो खूंखार आतंकी पाकिस्तान में दशकों से खुलेआम घूम रहे थे उन्हें भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया। भारत के इस एक्शन से पाकिस्तान बौखला गया और इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस किया। आतंकवाद पर लगाम के बजाए भारत में ही हमला शुरू कर दिया। हमारे स्कूलों, अस्पतालों, मंदिरों, आम नागरिकों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया लेकिन इसमें भी पाकिस्तान बेनकाब हो गया। भारत के सशक्त एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी मिसाइलों को हवा में ध्वस्त कर दिया। भारत के ड्रोन और मिसाइलों ने सटीकता के साथ हमला किया और पाकिस्तान के एयरबेस तबाह कर दिए। पाकिस्तान को पहले तीन दिन में ही भारत ने इतना नुकसान पहुंचाया जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था। पाकिस्तान दुनियाभर में गुहार लगाने लगा। इसके बाद 10 मई को पाकिस्तानी सेना ने हमारे डीजीएमओ को संपर्क किया लेकिन तब तक हम पाकिस्तान में आतंकियों की कमर तोड़ चुके थे। इसलिए पाकिस्तान की तरफ से जब गुहार लगाते हुए यह कहा गया कि उसकी ओर से आगे कोई सैन्य गतिविधि या हमला नहीं होगा तब हमने इस पर विचार किया। हमने अभी अपनी कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है। भारत की तीनों सेनाएं, बीएसएफ, अर्द्धसैनिक बल लगातार एलर्ट पर हैं। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ एक नई लकीर खींच दी है, नया पैमाना तय कर दिया है। पहला भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। हम हर उस जगह जाकर कार्रवाई करेंगे जहां से आतंकी जड़ें निकलती हैं। कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा।

मोदी ने कड़े शब्दों में कहा कि हम आतंकी सरपरस्तों और उनके आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। पाकिस्तान का दुनिया ने वो रूप देखा जब आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तान के बड़े बड़े अफसर उमड़ पड़े। यह अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए निर्णायक कदम उठाते रहेंगे। युद्ध के मैदान में हमने हमेशा पाकिस्तान को धूल चटाई है इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने नया आयाम स्थापित किया। इन ऑपरेशन के दौरान हमारे मेड इन इंडिया हथियारों की विश्वसनीयता सिद्ध हुई। हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ हम सभी का एकजुट रहना हमारी एकता हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। निश्चित तौर पर यह युग युद्ध का नहीं है लेकिन यह युग आतंकवाद का भी नहीं है। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस बेहतर दुनिया की गारंटी है। पाकिस्तानी फौज, सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद पानी दे रहे हैं वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। भारत का मत एकदम स्पष्ट है टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते। टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकते। पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकते। मोदी बोले मैं आज विश्व समुदाय से भी कहूंगा अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी, पीओके पर ही होगी। भगवान बुद्ध ने हमें शांति का मार्ग दिखाया है और शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है। भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है और आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल होना भी बहुत जरूरी है। पिछले कुछ दिनों में भारत ने यही किया है। भारत माता की जय।