newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Will Provide Assistance To Myanmar And Thailand : भूकंप प्रभावित म्यांमार और थाईलैंड को सहायता देगा भारत, पीएम नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों से तैयार रहने को कहा

India Will Provide Assistance To Myanmar And Thailand : प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं। सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को बोला है।

नई दिल्ली। म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप से जबर्दस्त तबाही हुई है। थाईलैंड में एक बहुत बड़ी इमारत धराशाई हो गई जिनमें कई लोगों दबे हैं। फिलहाल एक शख्स की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। म्यांमार में भी नदी पर बना पुल टूट गया, कई मंदिर और लोगों के घर तथा सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं, हर तरफ आपाधापी मची हुई है। इस बीच भारत ने भूकंपग्रस्त म्यांमार और थाईलैंड की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने हालात पर चिंता जताई है और अपने अधिकारियों से सहायता के लिए तैयार रहने को कहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं। सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। इस संबंध में, हमने अपने अधिकारियों से तैयार रहने को कहा है। साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को भी बोला है। म्यांमार के मांडलेय शहर में भूकंप से के कारण कई मंदिर और बौद्ध स्थल टूट गए हैं। उधर, थाईलैंड में भी हालात भयावह हैं। थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने भूकंप के बाद बैंकॉक में इमरजेंसी लगा दी है। एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। बैंकॉक में ट्रेन सर्विस को भी अस्थायी रूप से बंद किया गया है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि चीन और ताइवान के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। बैंकॉक में जो निर्माणाधीन इमारत जमींदोज हुई है ऐसा दावा किया जा रहा है कि वहां 400 मजूदर काम कर रहे थे। फिलहाल भूकंपग्रस्त जगहों पर तेजी के साथ राहत और बचाव कार्य को चलाया जा रहा है। मलबे से निकल रहे घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।