
नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां तवांग इलाके के पास भारतीय सेना (Indian Army ) का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है, जबकि दूसरे पायलट का अस्पताल में उपचार चल रहा है। भारतीय सेना के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि ये हादसा करीब सुबह 10 बजे नियमित उड़ान के दौरान हुई है। सेना के अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, क्रैश के दौरान दो पायलट हेलीकाप्टर में सवार थे। जिसमें लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें नजदीक के मिलिट्री अस्पताल में एडमिट करवाया गया। जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ा। इसके अलावा दूसरे पायलट का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
Army aviation Cheetah helicopter flying in the forward area near Tawang has crashed during a routine sortie. Both the pilots were evacuated to nearest Military Hospital. One of the pilots Lt Col Saurabh Yadav, who was critically injured,succumbed to the injuries during treatment
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 5, 2022
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। किरण रिजिजू ने ट्वीट कर लिखा, ”अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले से भारतीय सेना के चीता हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर आई है। पायलटों के स्वास्थ्य रहने की प्रार्थना करता हूं।”
Tragic news coming from Tawang District in Arunachal Pradesh about an Indian Army Cheetah Helicopter crash. Praying for the survival of the pilots ? pic.twitter.com/I6uhldhPbI
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) October 5, 2022