newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: पाक की नापाक हरकत का दिया भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब, मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया, ऐसी थी उसकी साजिश  

Pakistan : भारतीय जवानों ने ड्रोन पर फयारिंग करते हुए  उसे वापस लौटा दिया। बताया जा रहा था कि यह एक चीन निर्मित ड्रोन था, जिसे भारतीय सीमा की टोह लेने के ध्येय से भेजा गया था। लेकिन भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देकर पाकिस्तान को एक बार फिर से ये संदेश दे दिया कि वो चाहे कितनी भी कोशिशें कर लें, लेकिन उसकी कोई भी कोशिश कामायब नहीं होने वाली है।

नई दिल्ली। हर बार भारत से मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान समझने को तैयार नहीं है कि वो चाहे कितनी भी साजिशें रच ले, लेकिन उसकी तमाम साजिशें मुकम्मल होने से पहले भी ध्वस्त हो जाएंगी, मगर अपनी नापाक हरकतों से पूरे विश्व में खुद को बेआबरू करने की कसम खा चुके पाक को भला कहां कुछ समझ में आने वाला है। वो तो बस हर उस कोशिशों को परवान चढ़ाने की जुगत में मसरूफ रहता है, जिससे की सीमा पर हालात को संजीदा व तनावग्रस्त बनाया जा सकें। अब इसी बीच खबर है कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के बाद पंजाब में भी घुसपैठिए भेजना शुरू कर दिए हैं, लेकिन उसके लिए निराशा की बात यह है कि भारतीय सुरक्षाबलों की चौकसी के आगे उसकी सारी कोशिशें धरी की धरी रह जा रही है।
pak

अब इसी बीच पाकिस्तान की तरफ से पंजाब के  गुरदासपुर में घुसपैठियां भेजा गया था, जो अपने नापाक इरादों के साथा आया तो था भारत की सीमा पर सही सलामत, लेकिन भारतीय सेना के आगे उसकी एक नहीं चली और हमारे जवानों ने उसके नापाक इरादों के मुकम्मल होने से पहले ही उसे ढेर कर दिया। यह कार्रवाई सुबह 6 : 45 मिनट पर की गई। इस कार्रवाई के बाद गुरदासपुर के आसपास के इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। हर गतिविधियों पर पैनी निगाहें रखी जा रही है। बता दें कि इससे पहले बीते रविवार को भी पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा पर हरकतें करते हुए देखे गए थे। इस ड्रोन की गतिविधियां संदिग्ध मालूम पड़ रही थी, लिहाजा भारतीय सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए कड़ी कार्रवाई करना मुनासिब समझा।

भारतीय जवानों ने ड्रोन पर फयारिंग करते हुए  उसे वापस लौटा दिया। बताया जा रहा था कि यह एक चीन निर्मित ड्रोन था, जिसे भारतीय सीमा की टोह लेने के ध्येय से भेजा गया था। लेकिन भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देकर पाकिस्तान को एक बार फिर से ये संदेश दे दिया कि वो चाहे कितनी भी कोशिशें कर लें, लेकिन उसकी कोई भी कोशिश कामायब नहीं होने वाली है। हालांकि, इससे पहले भी पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ  की कोशिश होती रही है, लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों की तरफ से हमेशा उसे मुंहतोड़ जवाब ही मिलता रहा है और आगे भी मिलता ही रहेगा। लिहाजा उसके लिए मुनासिब रहेगा कि उसे अब अपनी हरकतों से बाज आ जाना चाहिए।