newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Birth Anniversary: दिवंगत बिपिन रावत की जयंती पर भारतीय सेना ने किया सम्मानित, दी गई ‘चेयर ऑफ एक्सीलेंस’ की उपाधि

Birth Anniversary: ​​जनरल रावत देश के पहले सीडीएस थे। वो भारतीय सेना के 27वें आर्मी चीफ थे। बिपिन रावत को सेना में हुए बड़े बदलावों के लिए जाना जाता है। जनरल बिपिन रावत मेमोरियल खास तौर पर चेयर ऑफ एक्सीलेंस संयुक्तता और एकीकरण के क्षेत्र पर केंद्रित होगा।

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने दिवंगत सीडीएस (CDS) बिपिन रावत के 65वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर ‘यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया’ (USI) में ‘चेयर ऑफ एक्सीलेंस’ दिया। इसकी ऑफिशियल घोषणा आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवाणे ने मंगलवार को साउथ ब्लॉक में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की। इस कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे, एयर मार्शल संदीप सिंह, वाइस एडमिरल एसएन घोरमाडे, एयर मार्शल बीआर कृष्णा, लेफ्टिनेंट जनरल एसके शर्मा भी शामिल रहे। इस कार्यक्रम में USI के निदेशक मेजर जनरल बीके शर्मा (रिटायर) को 5 लाख रुपये का चेक सौंपा गया, जिसे चेयर ऑफ एक्सीलेंस के लिए नोमिनेटेड व्यक्ति को सौंपा जाएगा।

गौरतलब है कि जनरल रावत देश के पहले सीडीएस थे। वो भारतीय सेना के 27वें आर्मी चीफ थे। बिपिन रावत को सेना में हुए बड़े बदलावों के लिए जाना जाता है। जनरल बिपिन रावत मेमोरियल खास तौर पर चेयर ऑफ एक्सीलेंस संयुक्तता और एकीकरण के क्षेत्र पर केंद्रित होगा। जनरल बिपिन रावत की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम के इस मौके पर आर्मी चीफ ने कहा, जनरल रावत रणनीतिक विचारों के प्रति काफी उत्साही थे।

उन्होंने विभिन्न थिंक टैंकों की एक्टिविटीज में काफी समय और ऊर्जा दी। यही वजह है कि उनके 65 वें जन्मदिन पर बौद्धिक संस्थानों के साथ सेवाओं के बंधन को मजबूत करने का मौका प्राप्त हुआ। उन्होंने आगे कहा कि ये चेयर ऑफ एक्सीलेंस तीन सेवाओं के पूर्व सैनिकों और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाले नागरिकों के लिए खुला रहेगा।