
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में आतंकियों का सफाया करने के लिए भारतीय सेना पूरी ताकत से लगी हुई है। पिछले कई सालों में आतंकी घटनाओं में आई कमी इसी का नतीजा है। गौरतलब है कि आतंकियों के सरेंडर करने को लेकर भी भारतीय सेना द्वारा कोशिश की जाती है लेकिन अगर सेना की बात आतंकी नहीं मानते तो फिर उनसे उन्ही की भाषा में निपटा जाता है। ऐसे में भारतीय सेना के एक ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय सेना के मेजर शुक्ला साहिल नाम के एक आंतकी को आत्मसमर्पण करने के लिए कह रहे हैं। वीडियो में मेजर उस आतंकी को काफी समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं इसका वीडियो उत्तर प्रदेश सरकार में सूचना सलाहकार और भाजपा प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।
अपने अकाउंट से यह वीडियो शेयर करते हुए शलभमणि त्रिपाठी ने लिखा है कि,”सनातन संस्कारों और जेहादी परवरिश का फर्क दे़खिए सीना तान दरिंदे के सामने खड़े होकर भी उसे जीवनदान देने के लिए मेजर शुक्ला दहाड़ रहे, वहीं छुप कर मासूमों का खून बहाने वाला दरिंदा आतंकी साहिल खान चूहों की तरह बिल में बैठा गिड़गिड़ा रहा गर्व है शुक्ला जी, वंदे मातरम !!”
सनातन संस्कारों और जेहादी परवरिश का फर्क दे़खिए
सीना तान दरिंदे के सामने खड़े होकर भी उसे जीवनदान देने के लिए मेजर शुक्ला दहाड़ रहे, वहीं छुप कर मासूमों का खून बहाने वाला दरिंदा आतंकी साहिल खान चूहों की तरह बिल में बैठा गिड़गिड़ा रहा
गर्व है शुक्ला जी, वंदे मातरम !! pic.twitter.com/d71TdD7Gzf
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) June 26, 2021
हालांकि इस वीडियो को लेकर सटीक जानकारी खबर लिखे जाने तक नहीं मिल पाई, कि ये कब का है। इस वीडियो में मेजर द्वारा दिखाई गई बहादुरी की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। देखिए लोगों ने किस तरह प्रतिक्रियाएं दी…
मर्द का जिगरा बड़ा होना चाहिए ,
दाढ़ी बड़ी तो बकरे की भी होती है ?— Sarvesh Pandey?? (@TheSarveshPande) June 26, 2021
मेजर सुनील शुक्ला, राष्ट्रीय राइफल्स ?
हाफिज सईद के कुत्तों की गां* फटती है इनसे ?— शशांक शुक्ल ?? (@Shashank4Nation) June 26, 2021
— Shreeprakash Jaiswal (@ShreeprakashJa5) June 26, 2021
गर्व है शुक्ला जी, वंदे मातरम !!
— Vishal Upadhyay (@VishalABBEP) June 26, 2021
फिर भी कुछ चिरकुट लोग भारतीय सेना को बुरा भला बोलते हैं…??
हमें गर्व है भारतीय सेना पर ??— जय भवानी ?? (@JSINGH2252) June 26, 2021
भैया जी ???
जाहिलों को सुधरने का एक मौका हमारा संविधान भी देता है।।
मेजर सुक्लाजी को सादर अभिवादन करता हूं ?#ॐश्रीहरिजयश्रीराम— ?#ॐश्रीहरिबीजेपीप्रदीपकुमार मालवीय दूबे??। (@Pradeep71474636) June 26, 2021
बिलकुल सही कहा आपने जयहिन्द वन्दे मातरम
— Saroj Hindu (RSS)? (@SarojMi86385397) June 26, 2021
हमें गर्व है सनातन संस्कृति पर लेकिन हमें इजराइल से सीख लेनी पड़ेगी इन जिहादी कुत्तों को हर बार माफ करना इनका सरेंडर करवाना कहीं ना कहीं यह हमें बेवकूफ समझते हैं इन कुत्तों को इनकी भाषा में जवाब देना समय की मांग है
— KULDEEP CHAUHAN(प्रखर राष्ट्रवादी पत्रकार) (@kuldeep10279014) June 26, 2021
ये सूअर की औलाद भटके हुए दानव हैं, जो इन वीरपुत्रों का समय नष्ट कर रहे। इन्हें मारों या माफ करो कोई फर्क नहीं पड़ता, हमारे बहादुरी के मीसाल मसरूफ रहें।
— Sanjos (@Sanjiv1006) June 26, 2021
जिहादियों पर दया नही दिखानी चाहिए
— amit mishra (@thesecretmishra) June 26, 2021