newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Soldier Missing: लेह में तैनात भारतीय सेना का जवान रातों-रात हुआ गायब, तलाशी अभियान जारी

Soldier Missing: रिपोर्ट्स के मुताबिक, वानी की कार परनाहल में पाई गई, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। जवान कुलगाम के अचथल इलाके का रहने वाला है। जैसे ही कथित अपहरण की खबर भारतीय सेना तक पहुंची।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के लेह में तैनात 25 वर्षीय सैनिक जावेद अहमद वानी के कुलगाम जिले में कथित तौर पर अपहरण के बाद लापता होने की सूचना मिली है। सिपाही के परिवार का दावा है कि वह शनिवार शाम से लापता है। अधिकारियों ने अपहृत सैनिक का पता लगाने और उसे बचाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वानी की कार परनाहल में पाई गई, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। जवान कुलगाम के अचथल इलाके का रहने वाला है। जैसे ही कथित अपहरण की खबर भारतीय सेना तक पहुंची, उन्होंने बिना समय बर्बाद किए उसके ठिकाने का पता लगाने के लिए व्यापक तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू कर दिया।

जम्मू-कश्मीर कई वर्षों से सुरक्षा चुनौतियों से जूझ रहा है और इस हालिया घटना ने क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा दिया है। सैनिक का परिवार उत्सुकता से उसकी सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रहा है। उनकी चिंता ने देश भर का ध्यान आकर्षित किया है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर चिंताएं थोड़ी कम हुई हैं लेकिन अभी भी आतंकवादियों के इरादे पस्त नहीं कहे जा सकते।