
नई दिल्ली। भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट में RBI के अनुमान से ज्यादा अच्छी वृद्धि देखे जाने के बाद मोदी सरकार के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। देश के लिए वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी से मार्च तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 6.1 फीसदी रही। साल 2022-23 में जीडीपी ग्रोथ 7.2 फीसदी रही। इस पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है।
उन्होंने देश के जीडीपी ग्रोथ में अच्छी बढ़ोत्तरी के बाद ट्वीट करके लिखा, ‘2022-23 की जीडीपी वृद्धि के आंकड़े वैश्विक चुनौतियों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था के लचीलेपन को रेखांकित करते हैं। समग्र आशावाद और मैक्रो-इकोनॉमिक संकेतकों के साथ यह मजबूत प्रदर्शन, हमारी अर्थव्यवस्था के आशाजनक पथ और हमारे लोगों की दृढ़ता का उदाहरण है।’
The 2022-23 GDP growth figures underscore the resilience of the Indian economy amidst global challenges. This robust performance along with overall optimism and compelling macro-economic indicators, exemplify the promising trajectory of our economy and the tenacity of our people.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 31, 2023
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले विशेषज्ञों ने जो अनुमान लगाया था उससे 2 से 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की गई है। वित्त वर्ष 2023 में अर्थव्यवस्था की पहली तिमाही में 13.1 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 6.2 फीसदी और तीसरी तिमाही में 4.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। बुधवार को सरकार की ओर से जीडीपी के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। आंकड़ों के मुताबिक, इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में यह 9.1 फीसदी थी। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने जीडीपी का अनुमान 7 फीसदी रहने की उम्मीद जताई थी। RBI के अनुमान से भी ज्यादा बढ़ोत्तरी इस तिमाही के जीडीपी ग्रोथ रेट में देखी गई है।